रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर: रसायन विज्ञान जीके
'विश्व का प्रत्येक पदार्थ अत्यंत सूक्ष्म कणों से मिलकर बना होता है।'यह सर्वप्रथम किसने कहा?
(A) डाल्टन ने
(B) कणाद ने
(C) रदरफोर्ड ने
(D) एवोगाद्रो ने
Correct Answer : A
आॅक्सीकरण एक रासायनिक अभिक्रिया है जिसमें
(A) इलेक्ट्रॉन का त्याग होता है।
(B) आॅक्सीजन का संयोग होता है।
(C) विधुत धनात्मक समूह के अनुपात में वृद्धि होती है।
(D) उपर्युक्त सभी
Correct Answer : D
आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत में प्रयुक्त हो रहे है। इन लैम्पों में निम्नलिखित में से किसका उपयोग करते है?
(A) सोडियम
(B) नियॉन
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
Correct Answer : A
उत्प्रेरक ऐसा पदार्थ है जो रासायनिक अभिक्रिया के वेग को—
(A) बढ़ाता है।
(B) घटाता है।
(C) परिवर्तित करता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
कक्ष M में शामिल हो सकने वाले इलक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या कितनी होती है:
(A) 8
(B) 32
(C) 18
(D) 2
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किस गैस का सबसे अधिक द्रव्यमान है?
(A) Kr
(B) ne
(C) Ar
(D) Xe
Correct Answer : D
पीतल मिश्र धातु का मुख्य घटक कौन से है?
(A) ताँबा तथा जस्ता
(B) ताँबा, जस्ता तथा निकेल
(C) ताँबा तथा शोणातु
(D) ताँबा तथा निकेल
Correct Answer : A
पानी की स्थायी कठोरता को इसके अलावा हटाया जा सकता है
(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) अलम
(C) पोटेशियम परमैंगनेट
(D) लाईम
Correct Answer : A
गुर्दे की पथरी बनाने के काम आने वाला व्यापक यौगिक कौनसा है?
(A) कैल्शियम ऑक्सालेट
(B) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(C) सोडियम बाइकार्बोनेट
(D) मैग्नीशियम साइट्रेट
Correct Answer : A
यदि किसी पदार्थ के pH का मान 7 से कम है तो वह निम्न में से होगा—
(A) उदासीन
(B) क्षार
(C) अम्ल
(D) आयनिक
Correct Answer : C