छत्तीसगढ़ PSC(CGPSC) अधिसूचना 2020: वन सेवा(संयुक्त) भर्ती परीक्षा!!

Nirmal Jangid4 years ago 3.3K Views Join Examsbookapp store google play
chattisgarh PSC notification 2020

नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग(CG PSC) के माध्यम से छत्तीसगढ़ वन विभाग में वन क्षेत्रपाल(फ़ॉरेस्ट रेंजर) एवं सहायक वन संरक्षक(असिस्टेंट कंजरवेटर) के 178 पदों पर भर्ती परीक्षा हेतु विभागीय विज्ञापन जारी हो चुके है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन से संबंधित सभी जानकारी इस पोस्‍ट के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। पात्रता की सभी शर्तों को पुरा करने वाले योग्‍य उम्‍मीदवार 15 जुलाई 2020 तक इन पदों के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं। 

भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार लिखित परीक्षा के साथ ही शारीरिक परीक्षण क्लियर करना होगा। लिखित परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थियों को 33% अंक और शारीरिक परीक्षण में 23% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है।

छत्तीसगढ़ पीएससी – 178 वन विभाग भर्ती 2020 

भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, एप्लीकेशन फॉर्म में भरी गई कोई भी गलत सूचना आपकी उम्मीदवारी को किसी भी चरण में रद्द कर सकती है। भर्ती के लिए संपूर्ण विवरण इस प्रकार हैं- 

महत्वपूर्ण तिथि -

कार्यक्रम

तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि

16/06/2020

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

15/07/2020 

CGPSC वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा

20/09/2020

त्रुटियों के लिए तिथि सुधार

18/07/2020 से 24/07/2020

ऑनलाइन आवेदन-पत्र करने की अंतिम दिनांक के पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।

भर्ती विवरण - पात्रता मापदंड, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न।

CGPSC वन सेवा भर्ती सूचना के तहत सभी विवरण जैसे र‍िक्‍त पदों की संख्या, पात्रता, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्‍क, अनुभव, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, नौकरी का स्‍थान, आदि क‍ि जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें-

पद का नाम

पद की संख्या

योग्यता

वेतन

यु सीमा

वन क्षेत्रपाल

157

बायोलॉजी/फिजिक्स/केमिस्ट्री से 12वीं पास एवं एग्रीकल्चर, बॉटनी, कंप्यूटर एप्लीकेशन/सर्विस, एनवायर्नमेंटल साइंस, फॉरेस्ट्री में से किसी एक विषय के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।

38,100 रूपये

21 से 30 वर्ष

सहायक वन संरक्षक

25

बायोलॉजी/फिजिक्स/केमिस्ट्री विषय के साथ 12वीं एवं एग्रीकल्चर, बॉटनी, कंप्यूटर एप्लीकेशन/सर्विस, एनवायर्नमेंटल साइंस, फॉरेस्ट्री, जियोलॉजी में ग्रेजुएशन होना चाहिए।

56,100 रूपये

कुल

178

नोट - उक्त पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2020 से की जाएगी। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन शुल्क:

श्रेणी

फीस

छत्तीसगढ़ के अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए

₹400/-

छत्तीसगढ़ के SC/ ST/ OBC उम्मीदवारों के लिए

₹300/-

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन करते समय नेटबैंकिंग,क्रेडिट,डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन 2 चरणों के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया इस प्रकार होगी:-

  1. लिखित परीक्षा
  2. साक्षात्कार(इंटरव्यू)

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट के अनुसार विभिन्न श्रेणियों की सेवाओं तथा पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन अधिमान्यता के आधार पर किया जाएगा। 

नवीनतम परीक्षा पैटर्न:

CGPSC वन सेवा परीक्षा 2020 के लिए रिटर्न टेस्ट और इंटरव्यू की तैयारी की दिशा में पहला कदम यह हैं कि गहराई से आप परीक्षा के पैटर्न को समझ लें।

लिखित परीक्षा -

प्रथम चरण(लिखित परीक्षा) का पैटर्न दोनों पदों के लिए सामान्य होगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों को वस्तुनिष्ठ प्रकार के दो प्रश्न-पत्र दिये जाएंगे। लिखित परीक्षा के माध्यम से छत्तीसगढ़ वन सेवा(संयुक्त) परीक्षा-द्वितीय चरण(इंटरव्यू) हेतु अभ्यर्थियों का अर्हता निर्धारण किया जाएगा। 

प्रश्न पत्र संख्या

विषय

प्रश्नों की संख्या

अंक

अवधि

1.

सामान्य अध्ययन, भाषा(हिंदी,अंग्रेजी और छत्तीसगढ़) एवं बुद्दिमता परीक्षण, विश्लेषणात्मक एवं तार्किक योग्यता

150

300

2:30 घंटे

2.

विज्ञान, प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कृषि विज्ञान एवं वानिकी

150

300

2:30 घंटे

साक्षात्कार(इंटरव्यू)– 

इंटरव्यू के लिए बुलाए गये अभ्यर्थियों की संख्या,नोटिफिकेशन में दी गई रिक्तियों की संख्या के तीन गुनी होगी, केवल वे अभ्यर्थी जिन्हें आयोग द्वारा लिखित परीक्षा में अर्ह घोषित किया जाएगा, वे इंटरव्यू के लिए पात्र होंगे। इंटरव्यू के लिए 75 अंक होंगे।

महत्वपूर्ण लिकं –

ऑनलाइन अप्लाई

यहां क्लिक करें (16 जून को एक्टिव होगा)

नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि उपरोक्त सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आप आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले ! फिर आवेदन करें क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं।  Examsbook पर प्रतिदिन आपको सभी विभागों में निकलने वाली समस्त नवीनतम सरकारी नौकरियों की जानकारी दी जाती है। अतः रोजगार की जानकारी के लिए प्रतिदिन यहां पर विजिट कर सकते हैं। 

CGPSC वन सेवा भर्ती 2020 से संबंधित कोई प्रश्न है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछे, हमारी टीम आपकी पूरी मदद करेगी।

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: छत्तीसगढ़ PSC(CGPSC) अधिसूचना 2020: वन सेवा(संयुक्त) भर्ती परीक्षा!!

Please Enter Message
Error Reported Successfully