केंद्रीय रेलवे भर्ती 2020 – ग्रुप-सी के पदों पर 12वीं पास के लिए सुनहरा अवसर

Nirmal Jangid5 years ago 1.3K Views Join Examsbookapp store google play
HkuyCentral-Railway-Recruitment-2020.webp

क्या आप रेलवे जॉब की तयारी कर रहे हैं, क्या आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं, क्या आपका भी सपना है रेलवे में करियर बनाने का। अगर आपका जवाब हां है तो यह ब्लॉग केवल आपके लिए ही है। दोस्तो, हाल ही में सैंट्रल रेलवे ने भुसावल डिवीजन में Covid-19 महामारी के चलते पैरा मेडिकल स्टाफ के पदों पर व्हाट्सएप/स्काइप कॉन्फ्रेंस रिकॉर्डेड कॉल के माध्यम से ओपन मार्केट और रिटायर्ड उम्मीदवारों के लिए भर्ती की नोटिफिकेशन जारी की हैं। 

बता दें कि केंद्रीय रेलवे ने मेडिकल क्षेत्र में अनुबंध के आधार पर फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन और हेल्थ इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं। और इच्छुक और योग्य उम्मीदवार से इन पदों पर साक्षात्कार में शामिल होने के लिए आग्रह किया हैं। पात्र आवेदक रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट www.cr.indianrailways.gov.in पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से सैंट्रल रेलवे द्वारा 22 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी।

रेलवे की नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को हम इस लेख में कुल रिक्तियां, महत्वपूर्ण तिथी, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया जैसी तमाम जरुरी जानकारी दे रहे हैं, वह निम्न प्रकार से हैं-

केंद्रीय रेलवे - भर्ती विवरण अधिसूचना 2020

Central Railway भर्ती 2020 के लिए इच्छुक युवा साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं। चयनित उम्मीदवार अच्छे वेतन के साथ-साथ रेलवे के अंतर्गत मेडिकल विभाग में सर्वश्रेष्ठ पद पर सरकारी नौकरी पाने का एक शानदार अवसर मिलेगा।

  • आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों 15 अप्रैल 2020 को भर्तियों के लिए इंटरव्यू में आमंत्रित होना होगा। 
  • केंद्रीय रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ के लिए भर्ती अनुबंध के आधार पर अधिकतम तीन माह के लिए की जानी है।

रिक्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी आप निम्न प्रकार जान सकते हैं-

रिक्ति विवरण और आवश्यक पात्रता मापदंड

पद का नाम

पदों की संख्या

योग्यता

वेतन(प्रतिमाह)

आयु सीमा(खुली भर्ती/रिटायर्ड)

फार्मासिस्ट

4

मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस में 12वीं पास और फार्मेसी में 2 साल का डिप्लोमा प्राप्त 

29200+DA+HRA /- 

35/65 वर्ष

लैब टेक्नीशियन

10

मान्यता प्राप्त संस्थान से  मेडिकल लेबोरेटरी साइंस में बैचलर डिग्री और 2 साल का अनुभव प्राप्त

35400+DA+HRA /-

35/65 वर्ष

एक्स-रे टेक्नीशियन 

6

मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजिक्स और कैमेस्ट्री में 12वीं पास और डिप्लोमा प्राप्त  

29200+DA+HRA /-

35/65 वर्ष

हेल्थ इंस्पेक्टर

2

मान्यता प्राप्त संस्थान से हेल्थ इंस्पेक्टर   का एक वर्ष का डिप्लोमा तथा 1 वर्ष की वोकेशनल ट्रेनिंग 

35400+DA+HRA /-

35/65 वर्ष

कुल पद

22





आयु सीमा में छूट:

1. SC/ST/Ex-सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की आयु में छूट।

2. OBC उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की आयु में छूट।

इंटरव्यू का विवरण:

दिनांक:

15.04.2020 - पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए

इंटरव्यू का समय:

10.00 घंटे

स्थान:

आवेदक स्टैंडर्ड फॉर्मेट में अपना आवेदन भेजेंगे, सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ ऊपर ई-मेल आईडी,स्कैन किए गए फॉर्म और योग्य उम्मीदवारों का व्हाट्सएप / स्काइप कॉन्फ्रेंस कॉल पर इंटरव्यू लिया जाएगा ।

नोट - वॉक-इन-इंटरव्यू के बारे में अधिक जानकारी के लिए और आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए हमारी वेबसाइट www.cr.indianrailways.gov.in> समाचार और भर्ती> अनुबंध पैरामेडिकल स्टाफ-भुसावल डिवीजन पर जाएं।

आवश्यक दस्तावेज:

साक्षात्कार में भाग लेने के दौरान, उम्मीदवारों से अनुरोध किया हैं कि वे पासपोर्ट साइज फोटो के साथ मूल, साथ ही आयु, योग्यता, पेन कार्ड,आधार कार्ड, अनुभव आदि के समर्थन में मूल प्रमाण पत्र साथ ही संबंधित प्रमाण पत्र भी साथ लाएं।

आवेदन कैसे करें-

इच्छुक उम्मीदवारों / रिटायर्ड व्यक्ति को आवेदन के साथ ईमेल आईडी persbrbsl@gmail.com पर आवेदन करना चाहिए और यह 14.00.2020 तक 24.00 बजे तक जमा किया जाएगा। संबंधित दस्तावेज के साथ ऑनलाइन साक्षात्कार 15.04.2020 को व्हाट्सएप / स्काइप पर आयोजित किया जाएगा।

महत्वपूर्ण लिकं –

अधिसूचना

यहां क्लिक करें

अधिकारिक वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

दोस्तो, हम यह सलाह देंगे किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए अगर आप ज्यादा समय तक तैयारी करना चाहते हैं तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है, आपको नियमित टाइम टेबल बनाना होगा और उसी के हिसाब से पढ़ाई करनी होगी और रेगुलर हर सब्जेक्ट को पढ़ना होगा। इस बार भारतीय रेलवे ने जो 12वीं, स्नातक, डिप्लोमा पास युवाओ के लिए भर्ती निकाली हैं उस पर आवेदन और साक्षात्कार के बाद, इंटरव्यू मे पास चयनित उम्मीदवारो के परीणाम की पूरी जानकारी हम अगले ब्लॉग में जरुर प्रदान करेंगे। इसके अलावा भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में प्रदान की है,तो बिना किसी देरी के आज ही आवेदन करें। वहीं हमारे पोर्टल पर रजिस्टर कर आप प्रतिदिन नई रिक्तियां और परीक्षाओं के बारे में नियमित रुप से अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। 

केंद्रीय रेलवे भर्ती 2020 के बारे में अधिक प्रश्नों के जवाब के लिए, हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: केंद्रीय रेलवे भर्ती 2020 – ग्रुप-सी के पदों पर 12वीं पास के लिए सुनहरा अवसर

Please Enter Message
Error Reported Successfully