RPSC
राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC), राजस्थान सरकार का आयोग है, राज्य में विभिन्न सिविल सेवा प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करता है। इसके माध्यम से राजस्थान के लगभग सभी सरकारी विभागों में कर्मचारियों की नियुक्तियां की जाती है, जैसे RAS- राजस्थान प्रशासनिक सेवा, RPS- राजस्थान पुलिस सेवा, RTS- राजस्थान तहसीलदार सेवा व अन्य विभागों में चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति होती है। जिसमे RAS ( Rajasthan administrative Service ) की भर्ती बहुत लोकप्रिय होती हैं।
अगर किसी भीउम्मीदवार को सरकारी नौकरी राजस्थान सरकार के अधीन करनी है तो उसकोRPSC Examप्रक्रिया पूरी करनी होती हैं साथ ही उसे भारत के नागरिक के रुप मे नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए। यहां आप आरपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए संबंधित लेटेस्ट एग्जाम नोटिफिकेशन, पात्रता मापदंड, पाठ्यक्रम,परीक्षा पैटर्न, अध्ययन सामग्री और परीक्षा तैयारी के लिए सभी विषयो से जुडें के महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- Free Test Series, Mock tests and Practice Tests
- Time proven exam strategies
- Exam analysis and simulated tests
- Hand-on real time test experience