BSF Constable(GD) Questions and Answers 2022
8 और 98 के बीच का अनुपातिक माध्य ज्ञात कीजिए।
(A) 112
(B) 28
(C) 16
(D) 53
Correct Answer : C
(A) 60
(B) 120
(C) 150
(D) 180
Correct Answer : B
एक छात्रावास में 120 छात्र है और खाद्य सामग्री 45 दिनों के लिए है। यदि उस छात्रावास में 30 छात्र और नए आ जाए, तो वहीं खाद्य सामग्री कितने दिनों में समाप्त हो जाएगी?
(A) 40 दिन
(B) 38 दिन
(C) 36 दिन
(D) 32 दिन
Correct Answer : C
वह मूलधन बताइये, जिसका 3 वर्षों की अवधि के लिए 10 प्रतिशत वार्षिक की दर पर चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज का अन्तर 31 रूपये होगा—
(A) 1500
(B) 1100
(C) 1000
(D) 1200
Correct Answer : C
राम और श्याम की आय का अनुपात 7:17 है तथा श्याम और सोहन की आयु का अनुपात 7:17 है। यदि राम की आय 490 रूपये है, तो सोहन की आय कितनी है?
(A) 490
(B) 2890
(C) 2790
(D) 1190
Correct Answer : B
एक खुदरा विक्रेता , किसी थोक विक्रेता से 40 कलम , 36 कलम के क्रय मूल्य पर खरीदता है । यदि सभी कलमों को 1 % बट्टा पर बेचता है , तो उसका प्रतिशत लाभ क्या है ?
(A) 10 %
(B) 9 %
(C) $$ {10{1\over 9}}{\%}$$
(D) $$ {7{7\over 9}}{\%}$$
Correct Answer : A
हर्षित अपने घर से 5 किमी./घण्टा की चाल से चलते हुए 15 मिनट जल्दी तथा 3 किमी./घण्टा की चाल से चलते हुए 9 मिनट विलम्ब से स्कूल पहुँचता है, तो स्कूल और घर के बीच की दूरी ज्ञात करें ?
(A) 3 किमी
(B) 2 किमी
(C) 5 किमी
(D) 8 किमी
Correct Answer : A
जेके मैगजीन की एक प्रति का मूल्य ₹ 90 है । एक साथ 45 अंको का ग्राहक बनने पर 30% छूट दी जाती है । जबकि 26 अंको का ग्राहक बनने पर 25% की छूट दी जाती है । 45 अंकों के ग्राहक तथा 26 अंकों के ग्राहक के प्रति अंक मूल्य में क्या अन्तर है ?
(A) ₹ 3.50
(B) ₹ 35.50
(C) ₹ 4.30
(D) ₹ 4.50
Correct Answer : D
किसी समकोण त्रिभुज में, समकोण बनाने वाली दो भुजाओं की लम्बाई 6 सेमी. तथा 8 सेमी. है, तो इसकी परित्रिज्या की लम्बाई ज्ञात कीजिए :
(A) 6 सेमी
(B) 10 सेमी
(C) 5 सेमी
(D) 7 सेमी
Correct Answer : C
A तथा B की वर्तमान आय का अनुपात 5 : 4 है । 10 वर्ष बाद यह अनुपात 7 : 6 हो जायगा । A की वर्तमान आय ज्ञात करें ।
(A) 15
(B) 30
(C) 20
(D) 25
Correct Answer : D