पुस्तकें और लेखक जीके प्रश्न और उत्तर
मिल्कमैन पुस्तक किसने लिखी है?
(A) अन्ना बर्न्स
(B) मार्गरेट एटवुड
(C) हिलेरी मेंटल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किस लेखक को 2019 में संयुक्त बुकर पुरस्कार मिला?
(A) मार्गरेट एटवुड और बर्नार्डिन एवरिस्टो
(B) हिलेरी मेंटल और अन्ना बर्न्स
(C) अरुंधति रॉय और किरण देसाई
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Correct Answer : A
मार्गरेट एटवुड द्वारा निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक लिखी गई है?
(A) दासी की कहानी
(B) वसीयतनामा
(C) अंधा हत्यारा
(D) उपरोक्त सभी
Correct Answer : D
राजस्थान का राज्यपाल कौन है ?
(A) बे रानी
(B) कलराज मिश्र
(C) आनंदी बेन पटेल
(D) फागू चौहान
Correct Answer : B
Explanation :
श्री कलराज मिश्र का जन्म 1 जुलाई, 1941 को गाज़ीपुर जिले (उ.प्र.) के ग्राम मलिकपुर (सैदपुर) में एक मध्यम वर्गीय ब्राह्मण कृषक परिवार में हुआ था। 1963 में वह गोरखपुर में प्रचारक के रूप में आरएसएस से जुड़े। वह कई बार विधायक चुने गये और राज्यसभा सदस्य भी चुने गये। अपने मंत्रिस्तरीय कार्यकाल के दौरान, उन्होंने गांवों को जोड़ने के लिए संपर्क सड़कों की सड़क विकास नीति बनाई। उन्होंने सोमवार, 09 सितंबर, 2019 को राजस्थान के माननीय राज्यपाल के रूप में शपथ ली।
भारत के लौह पुरुष के रूप में किसे जाना जाता है?
(A) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) लाला लाजपत राय
(D) महात्मा गांधी
Correct Answer : A
Explanation :
सरदार वल्लभभाई पटेल को भारत के एकीकरण में उनके योगदान के लिए भारत के लौह पुरुष के रूप में जाना जाता है।
कोंकण तट कहाँ से कहाँ तक विस्तृत है ?
(A) गोवा से कोच्चि
(B) गोवा से मुंबई
(C) गोवा से दमण
(D) गोवा से दीव
Correct Answer : C
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊंचाई वाली चोटी कौन है ?
(A) माउण्ट थुइल्लर
(B) सौडिल पीक
(C) माउण्ट कोयल
(D) माउण्ट दियावालो
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से कौन भारतीय मानसून को प्रभावित नहीं करता है ?
(A) एलनिनो
(B) गल्फस्ट्रीम
(C) तिब्बत का पठार
(D) जेटस्ट्रीम
Correct Answer : B
भारतीय मानसून का वर्णन सबसे पहले किस अरब विद्वान द्वारा किया गया ?
(A) अलबरूनी
(B) अल अहमदी
(C) अल मसूदी
(D) इब्न खुरदाद बेह
Correct Answer : C
भारत प्राचीन सुपर महाद्वीप गोडवानालैण्ड का भाग था, इसमें वर्तमान समय का निम्न भूभाग शामिल था ?
(A) अफ्रीका
(B) आस्ट्रेलिया
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) ये सभी
Correct Answer : D