SSC और बैंक परीक्षाओं के उदाहरणों के साथ नाव और धारा सूत्र
एक नाव धारा की दिशा में एक निश्चित दूरी तय करने में धारा के प्रतिकूल दूरी तय करने से आधा समय लेती है । शांत जल में तथा धारा के प्रवाह के बीच का अनुपात क्या होगा ?
(A) 2 : 1
(B) 3 : 1
(C) 1 : 2
(D) 1 : 3
Correct Answer : B
डाउनस्ट्रीम में चलने वाली एक नाव 2 घंटे में 30 किलोमीटर की दूरी तय करती है। वापस आते समय नाव को समान दूरी तय करने में 6 घंटे लगते हैं। यदि धारा की गति नाव की आधी है, तो किमी में उस नाव की गति क्या है?
(A) 15
(B) 5
(C) 10
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(E) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer : C
एक मोटरबोट जिसकी चाल शांत जल में 45 किमी./घण्टा है। धारा के साथ 180 किमी. जाती है और उसे आने जाने में कुल समय 9 घण्टे लगते हैं तो धारा की चाल (किमी./घंटे में) है-
(A) 12
(B) 21
(C) 18
(D) 10
(E) 15
Correct Answer : E
एक नाव धारा के प्रतिकूल 24 कि.मी. दूरी 6 घंटे में तय करता है और धारा की दिशा में 20 कि.मी. दूरी 4 घंटे में तय करता है, तो शांत जल में नाव की चाल तथा धारा की चाल ज्ञात करें ।
(A) 4 किमी प्रति घंटा और 3 किमी प्रति घंटा
(B) 4.5 किमी प्रति घंटा और 0.5 किमी प्रति घंटा
(C) 4 किमी प्रति घंटा और 2 किमी प्रति घंटा
(D) 5 किमी प्रति घंटा और 2 किमी प्रति घंटा
Correct Answer : A
शांत जल में नाव की गति का धारा की चाल से अनुपात 7:2 है| यदि 126 किमी धारा के अनुकूल 3.5 घंटे में जाती है तो शांत जल में नाव की गति और धारा की चाल के बीच अंतर ज्ञात कीजिए (किमी/घं में)?
(A) 15
(B) 22
(C) 24
(D) 20
(E) 18
Correct Answer : D