Blood Relations Reasoning Questions and Answers in Hindi for Competitive Exams
ब्लड रिलेशन सम्बंधित प्रश्न और उत्तर
Q : विनोद विशाल का परिचय देता है कि वह उसके पिता की पत्नी के इकलौते भाई का पुत्र है । विनोद का विशाल से सम्बन्ध बताइए ?
(A) पुत्र
(B) चाचा
(C) कजन
(D) भाई
Correct Answer : C
P का पिता Q, B का चाचा है और A का पति M, P का चाचा है। A, B से किस प्रकार संबंधित है?
(A) माता
(B) कजन
(C) आंट
(D) विवरण पर्याप्त नहीं है
(E) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
एक व्यक्ति की ओर देखते हुए एक औरत ने कहा ' उसके भाई का पिता मेरे दादाजी का इकलौता बेटा है।' औरत उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है?
(A) बुआ
(B) बहन
(C) पुत्री
(D) माता
Correct Answer : B
A का F से सम्बन्ध बताओं दिए व्यंजक में
A + B × C ÷ D * E # F
(A) पुत्र
(B) सन-इन-ला
(C) भाई
(D) फादर-इन–लॉ
Correct Answer : B
A, B का भाई है। C, A की मां है। B, D की पोती है और F, A का पुत्र है। F का D से क्या संबंध है?
(A) पोता
(B) भतीजा
(C) चाचा
(D) परपोता
Correct Answer : D
P × Q की अभिव्यक्ति में T, P से किस प्रकार संबंधित है?
(A) पुत्र
(B) माता
(C) पुत्री
(D) निर्धारित नहीं कर सकते
Correct Answer : D
A, B और C बहनें हैं, D, E का भाई है और E, B की बेटी है। A, D से कैसे संबंधित है?
(A) चाची
(B) बहन
(C) चचेरे भाई
(D) भतीजी
Correct Answer : A
दिए गए व्यंजक में U का P से सम्बन्ध बताओ
U # T × S ÷ R × Q + P
(A) बहन
(B) पति
(C) पत्नी
(D) मदर-इन-लॉ
Correct Answer : C
P, T के पिता है । T, M की पुत्री है । M, K की पुत्री है । P का K से सम्बन्ध बताओ?
(A) भाई
(B) दामाद
(C) पिता
(D) ससुर
Correct Answer : B
एक कैदी ने, एक लड़का जो उसे देखने आया था का परिचय दिया 'उसके कोई भाई बहन नहीं है, वह मेरे पिता के पुत्र का पुत्र है।' वह लड़का कौन है?
(A) भतीजा
(B) पुत्र
(C) चचेरा भाई
(D) चाचा
Correct Answer : B
अगर आपको ब्लड रिलेशन रिजनिंग के सवालों को हल करने में समस्या है तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। .