बैंक पीओ और एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए हिंदी में रक्त संबंध प्रश्न
प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिंदी में रक्त संबंध प्रश्न:
Q : A, B का भाई है । B, C का भाई है । D, A का पिता है । इन तीन कथनों के आधार पर कौन सा कथन पूर्ण रूप से सत्य नहीं हो सकता?
(A) A, C का भाई है ।
(B) C, A का भाई है ।
(C) B, A का भाई है ।
(D) B, D का पुत्र है ।
(E) A, B तथा C, D के संतान हैं ।
Correct Answer : B
A, B भाई हैं । E, F की पुत्री है । F, B की पत्नी है । E का A से सम्बन्ध बताओ?
(A) भतीजी
(B) साली
(C) बहन
(D) बेटी
Correct Answer : A
A, B का चाचा है जो कि C की पुत्री है तथा C, P की पुत्र वधू है । A का P से सम्बन्ध बताइए ।
(A) पुत्र
(B) सन-इन-लॉ
(C) भाई
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
कावी का परिचय देते हुए, वीना ने कहा, "वह मेरे पति की पत्नी के बेटे की बहन है"। वीना कावी से कैसे संबंधित है?
(A) चाची
(B) बहन
(C) माँ
(D) बेटी
Correct Answer : C
A, B का भाई है । C, D का पिता है । E, B की माँ है । A तथा D भाई है । E का C से सम्बन्ध बताओ
(A) नीस
(B) पत्नी
(C) बहन
(D) सिस्टर-इन-लॉ
Correct Answer : B
एक औरत एक आदमी का परिचय देती है कि “उसकी माता के भाई का पुत्र" आदमी का औरत से सम्बन्ध बताइए ?
(A) कजन
(B) नीस
(C) नेफ्यु
(D) पुत्र
Correct Answer : A
एक आदमी का अपने पति से परिचय कराते हुए एक औरत ने कहा “उसके भाई के पिता मेरे दादा के इकलौते पुत्र है" औरत का आदमी से सम्बन्ध बताओ ?
(A) बहन
(B) पुत्री
(C) माँ
(D) आँट
Correct Answer : A
सुशांत ने कहा “यह लड़की मेरी माता के पोते की पत्नी है"। सुशांत का लड़की से सम्बन्ध बताएं ?
(A) पति
(B) फादर-इन–लॉ
(C) पिता
(D) दादा
Correct Answer : B
P का पिता Q, B का चाचा है और A का पति M, P का चाचा है। A, B से किस प्रकार संबंधित है?
(A) माता
(B) कजन
(C) आंट
(D) विवरण पर्याप्त नहीं है
(E) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
विनोद विशाल का परिचय देता है कि वह उसके पिता की पत्नी के इकलौते भाई का पुत्र है । विनोद का विशाल से सम्बन्ध बताइए ?
(A) पुत्र
(B) चाचा
(C) कजन
(D) भाई
Correct Answer : C
यदि आप महत्वपूर्ण रक्त संबंध प्रश्नों को हल करते समय किसी समस्या का सामना करते हैं, तो मुझे कमेंट बॉक्स में पूछें।