जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न
शिष्ट यूरिया किसके द्वारा रक्त से पृथक किया जाता है?
(A) आँत
(B) आमाशय
(C) प्लीहा
(D) गुर्दा
Correct Answer : D
एनीमिया रोग किस विटामीन की कमी के कारण होता है?
(A) विटामीन B12
(B) विटामीन B1
(C) विटामीन B3
(D) विटामीन C
Correct Answer : A
Explanation :
विटामिन B12 की कमी या फ़ोलेट की कमी से होने वाले एनीमिया के लक्षण धीरे-धीरे विकसित होते हैं और ये लक्षण अन्य प्रकार के एनीमिया, जैसे, थकान, कमज़ोरी, और त्वचा का पीला पड़ना, जैसे ही होते हैं। विटामिन B12 की कमी से नसों में भी खराबी हो सकती है जिसके मुख्य लक्षणों में झुनझुनी आना, छूने का एहसास न होना, और मांसपेशियों में कमज़ोरी आना शामिल हैं। विटामिन B12 ज़्यादा कम हो जाने पर भ्रम होने की स्थिति पैदा हो सकती है। बुजुर्गों में विटामिन B12 की कमी से होने वाले एनीमिया को गलती से डेमेंशिया समझा जा सकता है। ऐसा एक जैसे लक्षणों की वजह से होता है।
भोजन का कौन सा अंश शरीर की कोशिकाओं का निर्माण करता है—
(A) वसा
(B) कार्बोहाइड्रेड
(C) प्रोटीन
(D) विटामीन
Correct Answer : C
सबसे बड़ा स्तनधारी कौन - सा है ?
(A) व्हेल
(B) अफ्रीकी हाथी
(C) दरियाई घोड़ा
(D) ध्रुवीय भालू
Correct Answer : A
जीवन की इकाई है ?
(A) जीन
(B) जीव
(C) DNA
(D) कोशिका
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने कोशिका की खोज क़ी थी ?
(A) रॉबर्ट ब्राउन
(B) रॉबर्ट हुक
(C) ल्यूवेनहॉक
(D) रूडोल्फ विरचोव
Correct Answer : B
" जीवद्रव्य जीवन का भौतिक आधार है । " यह मत दिया
(A) हक्सले ने
(B) मैलपीधी ने
(C) रॉबर्ट हुक ने
(D) पॉश्चर ने
Correct Answer : A
DNA, कोशिका के ————— में प्रमुख रूप से संग्रहित होता है
(A) गॉल्जी संरचनाएँ
(B) कोशिका द्रव्य
(C) प्लाज्मा झिल्ली
(D) नाभिक
Correct Answer : D
जन्तु कोशिका में निम्न में से क्या अनुपस्थित होता है?
(A) सेलुलोस की कोशिका भित्ति
(B) केन्द्रक
(C) माइटोकॉण्डिया
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से सबसे छोटी कोशिका है ?
(A) माइकोप्लाज्मा
(B) अमीबा
(C) श्वेत रुधिर कणिका
(D) लाल रुधिर कणिका
Correct Answer : A