एसएससी परीक्षा के लिए बुनियादी विज्ञान के प्रश्न
निम्नलिखित में से विलुप्त जंतु प्रजाति है-
(A) डोडो पक्षी
(B) कौआ
(C) हाथी
(D) टाइगर
Correct Answer : A
नर और मादा युग्मक के संयोजन को कहते हैं-
(A) परागण कण
(B) निषेचन
(C) मुकुलन
(D) बीजाणु
Correct Answer : B
द्विलिंगी पुष्प निम्नलिखित में से कौन सा है-
(A) पपीता
(B) मक्का
(C) ककड़ी
(D) सरसों
Correct Answer : D
रडार सिस्टम में उपयोग की जाने वाली तरंगे किस प्रकार की तरंगो का उदाहरण है?
(A) सूक्ष्म तरंगे
(B) इन्फ्रराडे तरंगे
(C) इन्फ्रासोनिक तरंगे
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
हमारे शरीर की कौनसी कोशिकाओं को ' मानव शरीरक्षक के में है ?
(A) लाल रूधिर कोशिकाएं जाता है ।
(B) इओसिनोफिल्स
(C) बेसाफिल्स
(D) सफेद रूधिर कोशिकाएँ
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किस पौधे में लैटेक्स (Latex) नहीं पाया जाता ?
(A) पपीता
(B) बरगद
(C) आक या मदार
(D) नीम
Correct Answer : D
एक ज्योडेसीय उपग्रह अध्ययन करता है ?
(A) पृथ्वी की आयु
(B) पृथ्वी के भूगर्भीय स्रोत
(C) बादलों की गति
(D) पृथ्वी का आकार
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से कौनसा रोग सबसे घातक है ?
(A) चेचक
(B) पोलियो
(C) मलेरिया
(D) एड्स
Correct Answer : D
किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है-
(A) सोडियम
(B) मर्करी
(C) कॉपर
(D) आयरन
Correct Answer : A
ऑक्सीकरण अभिक्रिया में क्या होता है-
(A) ऑक्सीजन का जुड़ना
(B) हाइड्रोजन का जुड़ना
(C) ऑक्सीजन का अलग होना
(D) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करना
Correct Answer : A