एसएससी परीक्षा के लिए बुनियादी विज्ञान के प्रश्न
वृद्धावस्था एवं काल प्रभावन के विषय में ज्ञान प्राप्त करने की विधा को कहते हैं
(A) आंकोलाजी
(B) जेरेन्टोलाजी
(C) टेरैटोलाजी
(D) आर्निथोलाजी
Correct Answer : B
जीवों के निम्नलिखित प्रकारों पर विचार कीजिए:
1. चमगादड़ 2. मधुमक्खी 3. पक्षी उपर्युक्त में से कौन-सा/से परागणकारी है/हैं?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
Correct Answer : D
निम्नलिखित पर विचार कीजिए:
1. चमगादड़ 2. भालू 3. कृन्तक (रोडेन्ट) उपर्युक्त में से किस प्रकार के जन्तु में शीतनिष्क्रियता की परिघटना का प्रेक्षण किया जा सकता है?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2
(C) 1, 2 और 3
(D) शीतनिष्क्रियता उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं प्रेक्षित की जा सकती
Correct Answer : C
भारत में पाये जाने वाले स्तनधारी ‘ड्यूगोंग’ के सन्दर्भ में‚ निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. यह एक शाकाहारी समुद्री जानवर है।
2. यह भारत के पूरे समुद्र तट के साथ-साथ पाया जाता है।
3. इसे वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम‚ 1972 की अनुसूची I के अधीन विधिक संरक्षण दिया गया है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(A) 1 और 2
(B) केवल 2
(C) 1 और 3
(D) केवल 3
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीव‚ अन्य तीन जीवों के वर्ग का नहीं है?
(A) केकड़ा
(B) बरुथी
(C) बिच्छू
(D) मकड़ी
Correct Answer : A
पैलियो-वनस्पति (Paleo-Botany) के अंतर्गत अध्ययन करते हैं-
(A) जन्तु-जीवाश्म का
(B) शैवाल का
(C) फफूंदी का
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : D
जैविक जगत में होने वाले कार्य‚ गुण व पद्धति के अध्ययन के इस ज्ञान को मशीनी जगत में उपयोग करने को क्या कहते हैं?
(A) बायोनिक्स
(B) बायोनोमिक्स
(C) बायोनॉमी
(D) बायोमीट्री
Correct Answer : A
विज्ञान की वह शाखा जिसमें आनुवंशिक (जेनेटिक) अभियांत्रिकी के द्वारा मानव प्रजाति में सुधार लाया जाता है‚ जानी जाती है-
(A) यूथेनिक्स के नाम से
(B) यूजेनिक्स के नाम से
(C) एथ्नोलॉजी के नाम से
(D) यूफेनिक्स के नाम से
Correct Answer : B
हरपेटोलॉजी में अध्ययन किया जाता है-
(A) सरीसृपों का
(B) उभयचरों का
(C) सरीसृपों और उभयचरों का
(D) पक्षियों का
Correct Answer : C
जीव विज्ञान’ नाम दिया गया-
(A) अरस्तु
(B) लैमार्क
(C) डार्विन
(D) लिनियस
Correct Answer : B