बेसिक विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न
सर्वाधिक जातिगत विविधता कहां पाई जाती है?
(A) टुण्ड्रा प्रदेश में
(B) टैगा प्रदेश में
(C) विषुवतरेखीय सदाबहार वन में
(D) पतझड़ वन में
Correct Answer : C
सर्वाधिक जैव विविधता किस महाद्वीप में पाई जाती है?
(A) अफ्रीका
(B) एशिया
(C) यूरोप
(D) उत्तरी अमरीका
Correct Answer : A
राष्ट्रीय पार्क (National Park) में किसकी सुरक्षा प्रदान की जाती है?
(A) केवल पौधों के लिए
(B) केवल जंतुओं के लिए
(C) पौधों तथा जंतुओं दोनों के लिए
(D) संपूर्ण पारितंत्र (Ecosystem) के लिए
Correct Answer : D
स्थानीय जीव विविधता को क्या कहते हैं?
(A) गामा जैव विविधता
(B) बीटा जैव विविधता
(C) अल्फा जैव विविधता
(D) एक्स जैव विविधता
Correct Answer : C
भूमध्यरेखीय वन किस स्तर की जैव विविधता के उदाहरण हैं?
(A) स्थानीय
(B) राष्ट्रीय
(C) महाद्वीपीय
(D) वैश्विक
Correct Answer : D
यदि किसी पिंड का द्रव्यमान पृथ्वी की सतह पर 'm' है, तो चंद्रमा की सतह पर उसका द्रव्यमान होगा
(A) m/6
(B) m+ 6
(C) m
(D) 6m
Correct Answer : C
समस्त बहुकोशिकीय जन्तुओं को किस विशिष्ट समूह में रखा जाता है ?
(A) मेटाजोआ
(B) प्रोटोजोआ
(C) पोरीफेरा
(D) आर्थोपोडा
Correct Answer : A
गुणसूत्रों में विभाजन न होकर जो कोशिका विभाजन होता है, उसे कहते हैं ?
(A) सूत्री विभाजन (माइटोसिस)
(B) असूत्रीविभाजन (एमाइटोसिस)
(C) अर्धसूत्री विभाजन (मीओसिस)
(D) बीजाणुजनन
Correct Answer : B
जब ब्लीचिंग पाउडर की कार्बन डाइ-आक्साइड के साथ क्रिया कराते हैं, तो ?
(A) यह गैस को अवशोषित कर लेता है
(B) क्लोरीन गैस निकलती है
(C) कोई प्रतिक्रिया नहीं होती
(D) कैल्सियम क्लोराइड बनता है
Correct Answer : B
कौन सी धातु कॉपर सल्फेट घोल से अभिक्रिया नहीं करती ?
(A) Fe
(B) Ag
(C) Mg
(D) Zn
Correct Answer : B