प्रतियोगी परीक्षा के लिए बेसिक जीके प्रश्न और उत्तर
कौन - सा रेलवे स्टेशन राष्ट्र का पहला ऊर्जा - कुशल स्टेशन बन गया है ?
(A) भोपाल
(B) वाराणसी
(C) वडोदरा
(D) जोधपुर
(E) काचिगुड़ा
Correct Answer : E
प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत योजना , मौजूदा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का एक बैकअप योजना है । यह किसके द्वारा शुरू किया गया है ?
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) अरूण जेटली
(C) स्मृति ईरानी
(D) धमेन्द्र प्रधान
(E) सुरेश प्रभु
Correct Answer : D
किस राज्य सरकार ने ' प्रकाश है तो विकास है ' योजना की शुरूआत की है ?
(A) उत्तराखंड सरकार
(B) मध्य प्रदेश सरकार
(C) उत्तर प्रदेश सरकार
(D) बिहार सरकार
(E) राजस्थान सरकार
Correct Answer : C
किस ग्रह का एक चंद्रमा गैनीमेड है?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) बृहस्पति
Correct Answer : D
Explanation :
गेनीमेड बृहस्पति का सबसे बड़ा चंद्रमा है और हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा चंद्रमा भी है। यह बुध ग्रह से भी बड़ा है। गेनीमेड बृहस्पति के चार सबसे बड़े चंद्रमाओं में से एक है, जिसे गैलीलियन चंद्रमा के रूप में जाना जाता है, जिसे गैलीलियो गैलीली ने 1610 में खोजा था।
4 जनवरी को कौन सा देश अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है?
(A) पाकिस्तान
(B) म्यांमार
(C) मलेशिया
(D) इंडोनेशिया
Correct Answer : B
किस देश ने यूएसए को स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का उपहार दिया?
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) इंग्लैंड
(D) इंडिया
Correct Answer : B
भारत संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बना-
(A) 1940
(B) 1945
(C) 1950
(D) 1985
Correct Answer : B
सौ साल का युद्ध बीच में लड़ा गया था
(A) फ्रांस और इंग्लैंड
(B) फ्रांस और भारत
(C) भारत और इंग्लैंड
(D) भारत और पाकिस्तान
Correct Answer : A
नॉर्वे की मुद्रा क्या है?
(A) पीसो
(B) फ्रैंक
(C) क्रोन
(D) रूबल
Correct Answer : C
दुनिया का सबसे बड़ा चाय निर्यातक है:
(A) भारत
(B) इंडोनेशिया
(C) केन्या
(D) श्रीलंका
Correct Answer : C