जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट

एक धातु की शुद्धता को किसकी मदद से निर्धारित किया जा सकता है
(A) पास्कल का नियम
(B) बॉयल का नियम
(C) आर्किमिडीज सिद्धांत
(D) द्रव्यमान संरक्षण का सिद्धांत
Correct Answer : C
पानी के नीचे की वस्तुओं का पता लगाने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(A) लेजर
(B) राडार
(C) सोनार
(D) स्कूबा
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किसका ज्वलन ताप सबसे कम है ?
(A) पेट्रोल
(B) प्लास्टिक
(C) लकड़ी
(D) कागज़
Correct Answer : A
डॉ . के . एस . चुग का हाल ही में निधन हो गया । उन्हें भारत में निम्न में से किसके पिता के रूप में जाना जाता है ?
(A) नेफ्रोलॉजी
(B) कार्डियोलॉडी
(C) न्यूरोलॉजी
(D) गेस्ट्रोलोजी
(E) हेमटालॉजी
Correct Answer : A
निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से कौन इलेक्ट्रॉन की खोज से जुड़ा है ?
(A) गैलीलियो
(B) सी.आर.टी विल्सन
(C) आइंस्टाइन
(D) जे.जे थॉमसन
Correct Answer : D
लीवर पर बिन्दु जो कि गतिमान नहीं है उसे क्या कहते है?
(A) एफर्ट
(B) लोड
(C) फुलक्रम
(D) कोर
Correct Answer : C
प्रोपेनॉल का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(A)
(B)
(C)
(D)
Correct Answer : C
शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि कौन सी है ?
(A) यकृत
(B) पीयूष ग्रंथि
(C) अग्नाशय
(D) थायराइड
Correct Answer : B
पोलियो वैक्सीन किसने विकसित की?
(A) मेरी क्यूरी
(B) जोनास साल्क
(C) लुई पाश्चर
(D) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
Correct Answer : B
भौतिकी में निम्नलिखित में से कौन सा उत्कृष्ट योगदान वैज्ञानिक न्यूटन के साथ जुड़ा हुआ है ?
(A) केलकुलस की खोज
(B) गति के नियम
(C) सार्वभौमिक गुरुत्वाकर्षण का नियम
(D) उपर्युक्त सभी
Correct Answer : D