जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट
गिर राष्ट्रीय उद्यान स्थित है
(A) बिहार
(B) इलाहाबाद
(C) पश्चिम बंगाल
(D) गुजरात
Correct Answer : D
पूर्वी और पश्चिमी घाट कहाँ मिलते हैं?
(A) महादेवी पहाड़ी
(B) माऊंट आबू
(C) महाबलेश्वर
(D) नीलगिरी पहाड़ी
Correct Answer : D
भारत के दो सबसे अधिक समृद्ध पारिस्थितिक कटिबन्ध है
(A) हिमालय और विंध्या
(B) हिमालय पर्वत और पूर्वी घाट
(C) हिमालय पर्वत और पश्चिमी घाट
(D) हिमालय और अरावली
Correct Answer : C
भारत का सबसे नया पर्वत कौन सा है?
(A) माउंट आबू
(B) सतपुड़ा
(C) अनामुडी
(D) हिमालय
Correct Answer : D
भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात ‘जोग‘ किस राज्य में अवस्थित है?
(A) उत्तर-प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
Correct Answer : C
विश्व के क्षेत्रफल का कितना भाग भारत के पास है ?
(A) 10.4%
(B) 19.1%
(C) 2.43%
(D) 24%
Correct Answer : C
सुंदरी, पेड़ों की एक प्रसिद्ध प्रजाति है, जो इसमें पाई जाती है:
(A) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
(B) मैंग्रोव वन
(C) हिमालय के पहाड़
(D) उष्णकटिबंधीय वर्षावन
Correct Answer : B
भारत में 'दूधसागर जलप्रपात' कहाँ है?
(A) भारतीय राज्य गोवा और कर्नाटक की सीमा पर
(B) कर्नाटक में
(C) गुजरात में
(D) राजस्थान में
Correct Answer : A
पश्चिम बंगाल की सीमाएँ कितने देशों के साथ लगती हैं ?
(A) तीन
(B) चार
(C) दो
(D) पाँच
Correct Answer : A
निम्न में से एक बरसाती नदी है ?
(A) महानदी
(B) गंगा
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) ब्यास
Correct Answer : D