जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट
भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है
(A) पुडुचेरी
(B) माहे
(C) उत्तर - दिल्ली
(D) सांबा
Correct Answer : B
लुशाई जनजाति कहाँ पाई जाती है ?
(A) मिजोरम
(B) झारखण्ड
(C) छत्तीसगढ़
(D) मणिपुर
Correct Answer : A
सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?
(A) प्लूटो
(B) बृहस्पति
(C) बुध
(D) पृथ्वी
Correct Answer : C
भारत में पहला कॉटन मिल कहाँ स्थापित किया गया था?
(A) सूरत
(B) बॉम्बे
(C) अहमदाबाद
(D) कोयंबटूर
Correct Answer : B
नर्मदा नदी का उद्गम अमरकंटक से हुआ है यह है
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
Correct Answer : C
Explanation :
1. नर्मदा नदी भारत की पांचवी सबसे बड़ी नदी है जो मध्यप्रदेश और गुजरात से होकर बहती है।
2. नर्मदा नदी (रीवा) उत्तर और दक्षिण भारत के बीच एक पारंपरिक सीमा के रूप में कार्य करती है।
3. यह मैकल पर्वत के अमरकंटक शिखर निकल कर पश्चिम की ओर 1,312 कि.मी प्रवाहित होते हुए खंभात की खाड़ी में मिलती है।
4. दाहिनी ओर से प्रमुख सहायक नदियाँ हैं- हिरन, तेंदोरी, बरना, कोलार, मान, उरी, हटनी और ओरसांग।
5. प्रमुख बायीं सहायक नदियाँ हैं- बर्नर, बंजार, शेर, शक्कर, दूधी, तवा, गंजाल, छोटा तवा, कुंडी, गोई और कर्जन।
6. नर्मदा रिवर बेसिन मछलियां, कछुए, मगरमच्छ, सुंदर पक्षी और अन्य वन्यजीवों का घर है।
7. नर्मदा नदी के ऊपर बने डैम में सबसे बड़ा डैम "सरदार सरोवर बांध" जो गुजरात के नर्मदा जिले में बन हुआ है।
पृथ्वी की अपनी कक्षा में स्थिति, जब यह सूर्य से सबसे बड़ी दूरी पर होता है, जिससे उत्तरी गोलार्ध में गर्मी पैदा होती है
(A) पेरिहेलियन
(B) एपिहेलियन
(C) पेरीगी
(D) अपोजी
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किसे लाल ग्रह के रूप में जाना जाता है?
(A) शुक्र
(B) मंगल
(C) पृथ्वी
(D) बृहस्पति
Correct Answer : B
भारत का सबसे पुराना बांध कौन सा है?
(A) नागार्जुन सागर बांध
(B) वैगई बांध
(C) इंदिरा सागर बाँध
(D) ग्रैंड एनीकट
Correct Answer : B
उरी बाँध किस नदी पर स्थित है ?
(A) गंगा
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) झेलम
Correct Answer : D
प्रथम उर्वरक संयन्त्र की स्थापना हुई थी ।
(A) नांगल
(B) सिंदरी
(C) अल्वाय
(D) ट्राम्बे
Correct Answer : B