जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट

स्वतन्त्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर—जनरल थे—
(A) राजगोपालाचारी
(B) सुरिन्दनाथ
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) बी.आर. अम्बेडकर
Correct Answer : A
तुगलक वंश का संस्थापक कौन था ?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) फिरोज शाह तुगलक
(C) ग्यासुद्दीन तुगलक
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
'भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड मुख्यालय किस स्थान पर स्थित है
(A) दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) देहरादन
(D) बेंगलुरु
Correct Answer : D
गुजरात का शासक बहादुर शाह किसके साथ हुए संघर्ष में मारा गया ?
(A) डच
(B) अंग्रेज
(C) पुर्तगाली
(D) फ्रेंच
Correct Answer : C
हड़प्पावासियों की सामाजिक व्यवस्था किस प्रकार की थी?
(A) स्पष्ट रूप से समतावादी
(B) दास - श्रम आधारित
(C) रंग ( वर्ण ) आधारित
(D) जाति आधारित
Correct Answer : A
भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ?
(A) 1917
(B) 1915
(C) 1916
(D) 1925
Correct Answer : C
‘केन्द्रीय डोग्मा रिवर्स’ की खोज के लिए सन् 1975 में नोबेल पुरस्कार से किसको सम्मानित किया गया ?
(A) खुराना
(B) बॉल्टीमोर
(C) मोनाड
(D) डाल्टन
Correct Answer : B
कोणार्क मंदिर किसने बनवाया है?
(A) राजा कुलोत्ंग
(B) नरसिंह देवा
(C) विष्णुगोपा
(D) महिपाल
Correct Answer : B
'मारो फिरंगी को' का नारा किसके द्वारा दिया गया था?
(A) भगत सिंह
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) चंद्र शेखर आजाद
(D) मंगल पांडे
Correct Answer : D
'शेर—ए—पंजाब' और 'पंजाब केसरी' के नाम से इनमें से कौन मशहूर थे?
(A) राजगुरू
(B) भगतसिंह
(C) उधम सिह
(D) लाला लाजपत राय
Correct Answer : D
Explanation :
लाला लाजपत राय को "पंजाब केसरी" या "शेर-ए-पंजाब" के नाम से जाना जाता था।