जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट
मौर्य साम्राज्य की स्थापना किसने की ?
(A) बिन्दुसार
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) अशोक
(D) बिम्बिसार
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से प्राचीनतम राजवंश कौन-सा है ?
(A) मौर्य
(B) गुप्त
(C) कुषाण
(D) कण्व
Correct Answer : A
कलिंग विजय के उपरांत अशोक महान् ने निम्नलिखित किस धर्म को अंगीकार कर लिया था ?
(A) जुडिज्म
(B) बौद्ध
(C) हिन्दू
(D) जैन
Correct Answer : B
साँची किस कला व मूर्तिकला का निरूपण करता है ?
(A) जैन
(B) बौद्ध
(C) मुस्लिम
(D) ईसाई
Correct Answer : B
शोर मंदिर किस स्थान पर स्थित है?
(A) कालीकट
(B) सानापुर
(C) पटना
(D) महाबलीपुरम
Correct Answer : D
'शहीद-ए-आजम भगत सिंह' कब गई थी ?
(A) 1961
(B) 1963
(C) 1965
(D) 1967
Correct Answer : B
पूर्ण स्वराज की मांग कांग्रेस के किस अधिवेशन में की गई ?
(A) लखनऊ अधिवेशन
(B) कलकत्ता अधिवेशन
(C) नागपुर अधिवेशन
(D) लाहौर अधिवेश
Correct Answer : D
चाणक्य का अन्य नाम था-
(A) भट्टस्वामी
(B) विष्णुगुप्त
(C) राजशेखर
(D) विशाखदत्त
Correct Answer : B
निम्नलिखित में सम्राट् अशोक की वह पत्नी कौन थी जिसने उसको प्रभवित किया था ?
(A) चंडालिका
(B) चारुलता
(C) गौतमी
(D) कारुवाकी
Correct Answer : D
बिन्दुसार ने विद्रोहियों को कुचलने के लिए अशोक को कहाँ भेजा था ?
(A) स्वर्णगिरि
(B) तक्षशिला
(C) उज्जैन
(D) वैशाली
Correct Answer : D