बुनियादी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी उत्तर के साथ
मैराथन दौड़ की दूरी कितनी होती है?
(A) 42.195 किमी
(B) 46.195 किमी
(C) 43.195 किमी
(D) 44.195 किमी
Correct Answer : A
महीपाल सिंह को किस खेल के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(A) साइक्लिंग
(B) कुश्ती
(C) शतरंज
(D) बॉस्केटबाल
Correct Answer : D
क्रिकेट का महिला टी20 एशिया कप 2022 किस देश ने जीता?
(A) पाकिस्तान
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश
(D) भारत
Correct Answer : D
Explanation :
टूर्नामेंट का 2022 संस्करण अक्टूबर 2022 में बांग्लादेश के सिलहट में होगा। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराया, इस बार 65 के मामूली कुल का पीछा करते हुए आठ विकेट से और 7वीं बार विजेता बना।
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?
(A) राफेल नडाल
(B) कैस्पर रूड
(C) डेनियल मेदवेदेव
(D) नोवाक जोकोविच
Correct Answer : A
"एक टीम में खिलाड़ी - खेल" की निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी सही है?
I. 11 - बास्केटबॉल
II. 11 - वॉलीबॉल
(A) I और II दोनों
(B) न तो I न ही II
(C) केवल I
(D) केवल II
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से उस टीम का नेता कौन था जिसमें मोजेइक (Mosaic) नामक “वेब ब्रोसर” का विकास किया था?
(A) मार्क एंडरसन
(B) बॉब काहन
(C) पॉल मोकापेट्रिस
(D) टिम बर्नर्स -ली
Correct Answer : A
प्राणीविज्ञान की शाखा का नाम जिसमें पशु व्यवहार का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है?
(A) पारिस्थितिकी
(B) शरीर विज्ञान
(C) जीव पारिस्थितिकी
(D) शरीररचना-विज्ञान
Correct Answer : C
दूध की शुद्धता किससे मापी जाती है?
(A) हाइड्रोमीटर
(B) लैक्टोमीटर
(C) स्टैलग्मोमीटर
(D) थर्मोमीटर
Correct Answer : B
सहलग्नता’ की खोज किसने की थी?
(A) ब्लैकस्ली
(B) मार्गन
(C) म्यूलर
(D) बैटेसन
Correct Answer : D
मर्मिकोलॉजी किसका अध्ययन है?
(A) कीट
(B) चींटियों
(C) क्रस्टेशियाई
(D) आर्थोपॉड्स
Correct Answer : B