बेसिक कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी प्रश्न उत्तर के साथ
1 निवल तुल्य है?
(A) 4 बिट्
(B) 8 बिट्
(C) 16 बिट्
(D) 4 बाईट
Correct Answer : A
DNS का तात्पर्य है?
(A) डोमेन नम्बर सिस्टम
(B) डोमेन नेम सिस्टम
(C) डाटा नेम सिस्टम
(D) उक्त में कोई नहीं
Correct Answer : B
टैक्स्ट को केन्द्र (सेन्टर) में अलाइन (संरेखित करने के लिए शार्टकट कमाण्ड है?
(A) Curl+E
(B) Ctrl+T
(C) Ctrl+R
(D) Ctrl+C
Correct Answer : A
सबसे तेज मैमोरी है?
(A) CD ROM
(B) हार्ड डिस्क
(C) आक्जलरी (सहायक) मैमारी
(D) कैश मेमोरी
Correct Answer : D
MS PowerPoint में, शुरू से ही स्लाइड शो को चलाने के लिए उपयोग की जाने वाली कुंजी है -
(A) F5
(B) F11
(C) F7
(D) Shift + F5
Correct Answer : A
कम्प्यूटर प्रौद्योगिक की विशाल कम्पनी, इंटेल का मुख्यालय ____ में हैं।
(A) लंदन
(B) टोक्यो
(C) कैलिफोर्निया
(D) प्रQैकफर्ट
Correct Answer : C
एएलयू कंप्यूटर के_____ का एक हिस्सा है
(A) एप्लीकेशन
(B) रॉम
(C) रेम
(D) प्रोसेसर
Correct Answer : D
“नेट न्यूट्रालिटी” क्या है?
(A) इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों (ISP) और सरकारों को इंटरनेट में पाए जाने वाले सभी डाटा के साथ समान रूप से व्यवहार करना चाहिए
(B) इंटरनेट में अवैध नकल को रोकना चाहिए
(C) इंटरनेट उपभोक्ता को सामाजिक माध्यम पर संतुलित प्रतिक्रिया/टिप्पणी देना चाहिए
(D) अवांछित और हानिकारक मैलवेयर और वायरस से इंटरनेट को मुक्त रखना चाहिए
Correct Answer : A
कम्प्यूटर के संदर्भ में ‘वेट वेयर’ क्या होता है ?
(A) कम्प्यूटर
(B) सर्किटरी
(C) मानव -मस्तिष्क
(D) रासायनिक संग्रहण यंत्र
Correct Answer : C
मोडेम की स्पीड़ को किस इकाई में नापा जाता है।
(A) BPS
(B) GPS
(C) CPS
(D) उक्त में कोई नहीं
Correct Answer : A