बेसिक कंप्यूटर प्रश्न उत्तर के साथ
निम्न में कौन-सा VPN Remote Computing Tunneling Protocol है ?
(A) L2F
(B) L2TP
(C) PPTP
(D) उपर्युक्त सभी
Correct Answer : D
निम्न में कौन-सा रजिस्टर पोर्ट IANA के अनुसार है ?
(A) Port 1 to 255
(B) Port 256 to 1024
(C) Port 1024 to 49151
(D) Port 1028 to 68536
Correct Answer : D
कम्प्यूटर को भी अभिव्यक्ति के लिए भाषा की जरुरत पड़ती हैं कंम्प्यूटर के प्रोग्राम की भाषा भिन्न भिन्न किस्म की होती हैं | इनमे सेएक हैं मशीन लैंग्वेज | ये क्या हैं
(A) बाइनरी अंकों के रूप में लिखे गए निर्देशों का एक क्रम
(B) दशमलव पद्दति में लिखे गए निर्देशों का एक क्रम
(C) मशीन की भाषा
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
एक डिवाइस को डाटा और इंस्ट्रक्शन लॉकेट करने और उन्हें सीपीयू को उपलब्ध कराने में लगा समय कहलाता हैं ?
(A) क्लॉक स्पीड
(B) प्रोसेसिंग टाइम
(C) सीपीयू स्पीड
(D) एक्सेस टाइम
Correct Answer : C
वह कौन से डिवाइस हैं जिनके द्वारा हम अपने डाटा या निर्देशों को कम्प्यूटर में इनपुट करा सकते हैं
(A) आउटपुट डिवाइस
(B) इनपुट डिवाइस
(C) A और बी दोनों
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Correct Answer : B
मोनोक्रोम शब्द दो शब्दों से मोनो तथा क्रोम से मिलकर बना होता हैं इसीलिए इसे ______ डिस्प्ले कहते हैं
(A) मल्टीकलर डिस्प्ले
(B) सिंगल कलर डिस्प्ले
(C) ग्रे स्केल कलर डिस्प्ले
(D) आर जी बी कलर डिस्प्ले
Correct Answer : D
______ एक ऑनलाइन डिवाइस हैं जो कम्प्यूटर से प्राप्त जानकारी को कागज़ पर छापता हैं तथा कागज पर आउटपुट को प्रदर्शित करता हैं
(A) प्लॉटर
(B) प्रिंटर
(C) ड्रम पेन
(D) प्रोजेक्टर
Correct Answer : B
मस्तिष्क की कार्यप्रणाली की नक़ल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कम्प्यूटर कौन सा हैं
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) क्वांटम कम्प्यूटर
(C) परम 10000
(D) आईबीएम चिप
Correct Answer : B
एनालॉग लाइनों पर डिजिटल डेटा ले जाने के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण को कहा जाता है
(A) मोडम
(B) मल्टीप्लेक्सर
(C) मोडूलेटर
(D) डिमॉड्युलेटर
Correct Answer : A
SMPS का मतलब है
(A) Switched mode power supply
(B) Start mode power supply
(C) Store mode power supply
(D) Single mode power supply
Correct Answer : A