Basic and Easy GK Questions and Answers
इनमें से क्या भारतीय राष्ट्रीय कैलेंडर के एक महीने का नाम है ?
(A) आषाढ़
(B) नक्षत्र
(C) द्वादश
(D) पूर्णिमा
Correct Answer : A
इनमें से कौनसा खेल चार दीवारों से घिरे कोर्ट में खेला जाता है ?
(A) बोल्स
(B) स्नूकर
(C) स्क्वैश
(D) लैक्रोस
Correct Answer : C
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुल कितनी राशियां हैं ?
(A) आठ
(B) दस
(C) बारह
(D) चौदह
Correct Answer : C
इनमें से क्या एक खरीफ फसल है ?
(A) सरसो
(B) धान
(C) चना
(D) गेंहू
Correct Answer : B
Explanation :
खरीफ फसलें – भारतीय उपमहाद्वीप में जून-जुलाई में बुआई की जाने वाली फसलों को खरीफ की फसलें कहा जाता है। इन फसलों की कटाई अक्टूबर और नवंबर में माह में होती है। इनको बोते समय अधिक तापमान एवं आर्द्रता तथा पकते समय शुष्क वातावरण की आवश्यकता होती है।
खरीफ की मुख्य फसलें – कपास, मूंगफली, धान, बाजरा, मक्का, शकरकन्द, उर्द, मूंग, मोठ लोबिया (चंवला), ज्वार, अरहर, ढैंचा, गन्ना, सोयाबीन,भिण्डी, तिल, ग्वार, जूट, सनई आदि।
नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन था ?
(A) हरगोबिंद खुराना
(B) मदर टेरेसा
(C) अमर्त्य सेन
(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर
Correct Answer : D
भारत के किस उत्तर—पूर्वी राज्य ने 2022 में 39 वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की जिम्मेदारी ली है?
(A) मिजोरम
(B) मेघालय
(C) मणिपूर
(D) त्रिपुरा
Correct Answer : B
जनवरी 2015 में शुरू किया गया कार्यक्रम'बेटी बचाओ-बेटी पढाओ ’के ब्रांड एंबेसडर का नाम किसे दिया गया है?
(A) रेखा
(B) माधुरी दीक्षित
(C) हेमा मालिनी
(D) करीना कपूर
Correct Answer : B