बैंक परीक्षा के लिए बैंकिंग GK प्रश्न
निम्न में से किस राज्य ने पिछड़े मुस्लिमों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण देना तय किया है?
(A) केरल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक
Correct Answer : C
पोप बेनेडिक्ट सोलहवें द्वारा भारत की पहली महिला जिसे संत घोषित किया गया है-
(A) बहन देसोजा
(B) बहन मदराना
(C) सिस्टर अल्फोंसा
(D) बहन निर्मला
Correct Answer : C
BRIC में B किस देश को दर्शाता है?
(A) बांग्लादेश
(B) बेल्जियम
(C) ब्राज़ील
(D) बहरीन
Correct Answer : C
राजधानी एक्सप्रेस की सबसे लंबी यात्रा………..के बीच है ।
(A) हजरत निजामुद्दीन से तिरुवनंतपुरम
(B) जम्मू से तिरुवनंतपुरम तक
(C) जम्मू से मुंबई
(D) सहरसा से अमृतसर
Correct Answer : A
वन संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था?
(A) 1980
(B) 1988
(C) 1986
(D) 1990
Correct Answer : A
प्रतिष्ठित हेस्टिंग्स इंटरनेशनल शतरंज कांग्रेस का 95वां संस्करण निम्नलिखित में से किस देश में आयोजित किया गया था?
(A) इंग्लैंड
(B) फ्रांस
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) बेल्जियम
Correct Answer : A
जनवरी 2020 में गृह मंत्री अमित शाह ने एक पुस्तक 'कर्मयोद्धा ग्रंथ' का विमोचन किया। यह पुस्तक ________ के जीवन पर आधारित है।
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) नरेंद्र मोदी
(C) महात्मा गांधी
(D) जवाहरलाल नेहरू
Correct Answer : B
विपुल भारतीय चित्रकार मकबूल फ़िदा हुसैन ने अपने चित्रों में एक जीवंत और स्वतंत्र आत्मा को चित्रित करने के लिए मुख्य रूप से इनमें से किस जानवर का इस्तेमाल किया?
(A) घोड़े
(B) बाघ
(C) हाथी
(D) गायें
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किसने फिल्म 'मिशन मंगल' में प्रमुख महिला की भूमिका निभाई, जो भारत के पहले मंगल मिशन के पीछे की महिलाओं की नाटकीय सच्ची कहानी बताती है?
(A) दीपिका पादुकोण
(B) काजोल
(C) विद्या बालन
(D) करीना कपूर
Correct Answer : C
इनमें से कौन सी हड्डी मानव कान का हिस्सा नहीं है?
(A) मल्लेस
(B) स्टेप्स
(C) इनकस
(D) फेमुर
Correct Answer : D