बैंक अवेयरनेस सामान्य ज्ञान प्रश्न
निम्नलिखित अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं को कौन अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के एस . डी . आर . बास्केट में शामिल नहीं है ?
(A) ऑस्ट्रेलियाई डॉलर
(B) यूरो
(C) रन्मिन्बी
(D) येन
(E) पौंड स्टर्लिंग
Correct Answer : A
परिसंपत्ति पुननिर्माण कंपनियां किसके द्वारा विनियमित की जाती है।
(A) सेबी
(B) भारतीय रिज़र्व बैंक
(C) भारत सरकार
(D) एफ . सी . आई .
(E) आई . डी . बी . आई
Correct Answer : B
विदेश में शाखा खोलने वाला पहला भारतीय बैंक ?
(A) बैंक ऑफ बड़ौदा
(B) बैंक ऑफ इंडिया
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) इलाहाबाद बैंक
(E) भारतीय स्टेट बैंक
Correct Answer : B
एसबीआई के सहायक बैंक किस वर्ष राष्ट्रीयकृत हुए थे ?
(A) 1935
(B) 1949
(C) 1955
(D) 1959
(E) 1969
Correct Answer : D
भारत में औद्योगिक वित्त के लिए सर्वोच्च संस्थान है
(A) IFCI
(B) IDBI
(C) ICICI
(D) IIFI
(E) BCIF
Correct Answer : B
1959 में इनमें से कौन सा बैंक भारतीय स्टेट बैंक से संबद्ध नहीं था?
(A) स्टेट बैंक ऑफ पटना
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंदौर
(C) स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर
(D) स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
(E) स्टेट बैंक ऑफ जयपुर
Correct Answer : A
सुरक्षित जमा लॉकर सुविधा के उपयोग के लिए बैंकों के ग्राहक______अदा करते हैं ।
(A) लॉकर पर ब्याज
(B) लॉकर पर किराया
(C) लॉकर पर कमीशन
(D) सुरक्षित अभिरक्षा प्रभार
(E) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer : B
भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज ' इंडिया आई . एन . एक्स . ' निम्न में से किसकी सहायक कंपनी है ?
(A) RBI
(B) SEBI
(C) BSE
(D) NSE
(E) SBI
Correct Answer : C
बायोडिग्रेडेबल कार्ड पेश करने वाला देश का पहला बैंक है
(A) Axis Bank
(B) HDFC Bank
(C) Yes Bank
(D) ICICI Bank
(E) Laxmi Vilas Bank
Correct Answer : A
बढ़ती हुई बेरोजगारी और मुद्रास्फीति की स्थिति को कहते हैं :
(A) डिफ्लेशन
(B) गैलोपिंग इन्फ्लेशन
(C) हाइपर इन्फ्लेशन
(D) स्टैगफ्लेशन
(E) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer : D