बैंक अवेयरनेस सामान्य ज्ञान प्रश्न
नाम माइक्रो फाइनेंस कंपनी है कि एक वाणिज्यिक बैंक के रूप में आपरेशन शुरू करने के लिए पहली बार हो जाता है?
(A) पेटीएम बैंक
(B) वोडाफोन एम-पेसा बैंक
(C) यस बैंक
(D) बंधन बैंक
Correct Answer : A
1969 में बैंकिंग प्रणाली के राष्ट्रीयकरण के दौरान भारत के वित्त मंत्री कौन थे?
(A) मोरारजी देसाई
(B) इंदिरा गांधी
(C) यशवंतराव चव्हाण
(D) चिदंबरम सुब्रमण्यम
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किसको सबसे अधिक तरल संपत्ति माना जाता है ?
(A) बिटकॉइन
(B) सोना
(C) चेक
(D) टी-बिल
(E) मुद्रा
Correct Answer : E
निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राज्य के प्रमुख है ?
(A) बान की - मून
(B) रॉबर्टी एजेवेडो
(C) युकिया अमानो
(D) क्रिस्टीन लैगार्डे
(E) एंटोनियो गुटेरेस
Correct Answer : E
किस देश ने हाल ही में विश्व की पहली ट्रेन का अनावरण किया है , जो सेंसर तकनीक की सहायता से एक आभासी ट्रैक पर चलेगी ?
(A) जापान
(B) चीन
(C) भारत
(D) बांग्लादेश
(E) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
1969 में इनमे से किस बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया था?
(A) विजया बैंक
(B) आंध्रा बैंक
(C) पंजाब एंड सिंध बैंक
(D) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
(E) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : E
किस वर्ग को घर पर बैकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैकों को दिया है ?
(A) गरीब महिलाओं के लिए
(B) 50 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए
(C) 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए
(D) अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए
(E) दिव्यांग जनों के लिए
Correct Answer : E
अवध वाणिज्यिक बैंक की स्थापना वर्ष_____मे हुई थी
(A) 1881
(B) 1865
(C) 1894
(D) 1806
(E) 1895
Correct Answer : A
इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया को किस वर्ष राष्ट्रीयकृत किया गया था ?
(A) 1944
(B) 1955
(C) 1921
(D) 1949
(E) 1935
Correct Answer : B
बैंक की शाखाओं के माध्यम से कृषि मशीनरी को वित्तपोषित करने के लिए किस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लि . के साथ टाईअप किया है ?
(A) OBC
(B) BOI
(C) SBI
(D) UCO Bank
(E) PNB
Correct Answer : E