अवरेनेस् जीके प्रश्न एवं उत्तर
किस देश की सरकार ने हाल ही में, सरकारी नौकरियों में आरक्षण समाप्त करने का निर्णय लिया है?
(A) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) श्रीलंका
(D) भारत
Correct Answer : B
किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, शहरी क्षेत्रों हेतु वाटर ATM पॉलिसी शुरू की है?
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
Correct Answer : B
एक निर्यातक के लिए गारंटी कि आयातक अपने द्वारा मंगाये गये माल को प्राप्त करने के तुरंत बाद भुगतान कर देगा, कहलाती है-
(A) मुद्रास्फीति
(B) लेटर ऑफ क्रेडिट (एल / सी)
(C) लेसेज फेयर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Correct Answer : B
जब वस्तुओं और सेवाओं की कीमतें लगातार घटने लगती हैं, तो इस घटना को ________ जाना जाता है:
(A) छूट क्षेत्र
(B) अपस्फीति
(C) नकारात्मक वृद्धि
(D) बाजार पूंजीवाद
Correct Answer : B
अवध वाणिज्यिक बैंक की स्थापना वर्ष_____मे हुई थी
(A) 1881
(B) 1865
(C) 1894
(D) 1806
(E) 1895
Correct Answer : A
एसबीआई के सहायक बैंक किस वर्ष राष्ट्रीयकृत हुए थे ?
(A) 1935
(B) 1949
(C) 1955
(D) 1959
(E) 1969
Correct Answer : D