अवरेनेस् जीके प्रश्न एवं उत्तर
निम्न में से किस आयोग ने कहा कि हिंसा हेतु उकसाना ही घृणा फैलाने वाले बयान को तय करने का एक मात्र मापदंड नहीं हो सकता?
(A) वित्त आयोग
(B) विधि आयोग
(C) गृह आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
भारतीय मूल की किस ब्रिटिश निर्देशक को ब्रिटिश सिनेमा में उनके योगदान हेतु वर्ष 2017 के सिख रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) गुरिंदर चढ्ढा
(B) राहुल सचदेवा
(C) राकेश रोशन
(D) रमेश भट्ट
Correct Answer : A
किस देश का नाम बदलकर हाल ही में, ‘द किंगडम ऑफ इस्वातिनी’ रखने की घोषणा गयी है?
(A) केन्या
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) स्वाज़ीलैंड
Correct Answer : D
किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, बच्चों को पढ़ाई हेतु ‘मिशन बुनियाद’ की शुरुआत की है?
(A) दिल्ली
(B) हरियाणा
(C) झारखण्ड
(D) मध्यप्रदेश
Correct Answer : A
हाल ही में 15 हजार वर्ग फुट की रंगोली कहाँ पर बनाई गई?
(A) गुजरात
(B) मुंबई
(C) बंगलुरु
(D) त्रिवेंद्रम
Correct Answer : B
Explanation :
हालाँकि, यहां कुछ उल्लेखनीय उदाहरण हैं: 2019 में, भारत के हैदराबाद में लगभग 1,000 लोगों के एक समूह ने एक रंगोली बनाई, जिसका आकार लगभग 15,000 वर्ग फीट (1,400 वर्ग मीटर) था।
घरेलू यात्री यातायात के मामले में भारत किस देश से आगे निकलकर तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार बन गया है?
(A) नेपाल
(B) जापान
(C) भूटान
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B