औसत संबंधित प्रश्न उत्तर के साथ
औसत, गणित विषय का एक महत्वपूर्ण खंड है, जिसके 3 से 4 प्रश्न लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। औसत से आश्य किसी दी गई राशियों का औसत प्राप्त करने के लिए उन समस्त राशियों के योग में राशियों की संख्या से भाग देना होता है, अत: औसत = समस्त राशियों के योग / राशियों की संख्या। साथ ही औसत गणित विषय का सबसे सरल टॉपिक माना जाता है, जिसके प्रश्नों की नियमित प्रैक्टिस से छात्र इस टॉपिक में पूरे अंक प्राप्त कर सकते है।
अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक प्रश्नों की खोज कर रहे हैं, तो यहां इस लेख में प्रदान किये औसत पर आधारित प्रश्नों के माध्यम से अच्छी तरह से प्रश्नों को हल करके परीक्षा में महारत हासिल कर सकते हैं।
बैंक परीक्षा के लिए औसत प्रश्नों के साथ अधिक अभ्यास करें!
महत्वपूर्ण औसत संबंधित प्रश्न-उत्तर
Q : 10 संख्याओं का औसत 7 है । यदि प्रत्येक संख्या को 12 से गुणा किया जाए तो नया औसत ज्ञात करें ?
(A) 82
(B) 84
(C) 7
(D) 19
Correct Answer : B
किसी ₹ 400 की वस्तु को खरीदते समय एक व्यक्ति 7 % टैक्स तथा एक अन्य वस्तु जिसकी कीमत ₹ 6400 है, 9 % टैक्स भुगतान करता है । दोनों वस्तुओं को एकसाथ खरीदते समय, व्यक्ति कितने प्रतिशत टैक्स जमा करेगा ?
(A) $$8{1\over 2}$$
(B) $$8{11\over 17}$$
(C) $$8{13\over 17}$$
(D) $$8{15\over 17}$$
Correct Answer : D
तीन क्रमागत विषम सँख्याओं का औसत प्रथम सँख्या के एक-तिहाई से 12 अधिक है । तीनों सँख्याओं में सबसे अंतिम सँख्या ज्ञात करें ?
(A) 19
(B) 16
(C) 15
(D) 17
Correct Answer : A
एक व्यक्ति का प्रथम पाँच माह का औसत व्यय ₹ 5000 तथा अगले 7 माह का औसत व्यय ₹ 2,300 है । उसका औसत मासिक व्यय ज्ञात करें ?
(A) Rs. 3,425
(B) Rs. 5,600
(C) Rs. 5,000
(D) Rs. 5,446
Correct Answer : A
दोपहर के समय, एक विद्यार्थी 60 पेज प्रति घंटा की दर से 100 पेज पढ़ती है । शाम के समय, जब वह थक जाती है, 40 पेज प्रति घंटा की दर से 100 पेज अधिक पढ़ती है । उसकी पेज प्रति घंटा की औसत दर ज्ञात करें ?
(A) 48
(B) 50
(C) 60
(D) 70
Correct Answer : A
24 छात्रों तथा अध्यापक की औसत आयु 15 वर्ष है । जब अध्यापक की आयु निकाल दी जाती है, तो औसत आयु 1 वर्ष कम हो जाती है । अध्यापक की उम्र ज्ञात करें?
(A) 40 वर्ष
(B) 41 वर्ष
(C) 38 वर्ष
(D) 39 वर्ष
Correct Answer : D
10 संख्याओं का औसत 15 ज्ञात किया गया । बाद में ज्ञात हुआ कि औसत ज्ञात करते समय एक संख्या 36 के स्थान पर 26 अंकित कर दी गई । सही औसत ज्ञात करें?
(A) 16
(B) 14
(C) 20
(D) 18
Correct Answer : A
किसी परीक्षा में विद्यार्थियों के अंकों का औसत 60 ज्ञात हुआ। त्रुटियों को सुधारने के बाद 100 विद्यार्थियों का औसत 60 से 30 हो गया तथा सभी विद्यार्थियों का औसत 45 हो गया । विद्यार्थियों की संख्या ज्ञात करें ।
(A) 240
(B) 180
(C) 200
(D) 210
Correct Answer : C
5 प्राकृतिक संख्याओं का औसत M है । यदि अगले तीन प्राकृतिक संख्याओं को सम्मिलित किया जाये, तो नया औसत M से कितना अधिक है?
(A) 1.4
(B) 1.5
(C) 2
(D) 1
Correct Answer : B
₹ 510 में 30 पेन एवं 75 पेन्सिल खरीदे गये । यदि एक पेंसिल का औसत मूल्य ₹ 2 है, तो पेन का औसत मूल्य ज्ञात करें?
(A) Rs. 11
(B) Rs. 12
(C) Rs. 9
(D) Rs. 10
Correct Answer : B