Average Questions for Bank exams
प्रथम 19 प्राकृतिक संख्याओं के वर्गों का औसत क्या है ।
(A) 130
(B) 133.5
(C) 124
(D) 127.5
Correct Answer : A
तीन संख्याएँ इस प्रकार है कि, पहली दो संख्याओं का औसत 2, अंतिम दो संख्याओं का औसत 3 तथा पहली और अंतिम संख्या का औसत 4 है, तो तीनों संख्याओं का औसत बराबर है।
(A) 3
(B) 2.5
(C) 2
(D) 3.5
Correct Answer : A
एक कक्षा के तीन वर्गों A, B और C में 100 छात्र है । इन तीनों वर्गों का औसत अंक 84 है । वर्ग A व B का औसत अंक 87.5 तथा A का 70 था, तो वर्ग A में छात्रों की संख्या थी ।
(A) 20
(B) 25
(C) 30
(D) 35
Correct Answer : A
20 छात्रों का औसत वजन 89.4 kg अंकित किया गया । बाद में ज्ञात हुआ कि एक मान 87 kg के स्थान पर 78 kg अंकित किया गया । सही औसत वजन ज्ञात करें?
(A) 89.55 kg
(B) 89.85 kg
(C) 88.95 kg
(D) 89.25 kg
Correct Answer : B
तीन सँख्याओं में, प्रथम सँख्या, द्वितीय सँख्या की दो गुनी तथा तृतीय सँख्या की तीन गुनी है । यदि तीनों सँख्याओं का औसत 49.5 है, तो प्रथम तथा तृतीय सँख्या का अन्तर ज्ञात करें ?
(A) 39.5
(B) 41.5
(C) 54
(D) 28
Correct Answer : C
If you have any doubts regarding Average topic, you can ask me in the comment sections.