कला और संस्कृति जीके प्रश्न
निम्नलिखित में से कौन- से वाद्य यन्त्र के तार घोड़े के बाल से बने है?
(A) एकतारा
(B) चिंकारा
(C) खमक
(D) रावणहत्ता
Correct Answer : B
Explanation :
चिंकारा की डोरियाँ घोड़े के बाल से बनी होती हैं। चिंकारा एक झुका हुआ तार वाला वाद्य यंत्र है। इसमें तीन तार, 2 घोड़े के बाल, 1 स्टील है। यह मध्य प्रदेश और राजस्थान में पाया जाने वाला एक स्थानीय वाद्य यंत्र है।
कौन सा सुमेलित नहीं है?
बुद्ध के जीवन
की घटनाएँ प्रतीक
(A) जन्म - कमल
(B) महाभिनिष्क्रमण - पदचिह्न
(C) संबोधि - बोधिवृक्ष
(D) महापरिनिर्वाण - स्तूप
Correct Answer : B
दण्डिन रचित अवन्ति सुन्दरी कथा में मुख्य रूप से किस शासक के शासनकाल की जानकारी मिलती है?
(A) शिवस्कन्द वर्मन
(B) नरसिंह वर्मन
(C) महेन्द्र वर्मन
(D) सिंहविष्णु
Correct Answer : D
Explanation :
दंडिन, एक प्रसिद्ध संस्कृत लेखक और कवि, नरसिंहवर्मन द्वितीय के दरबारी कवि थे। नरसिंहवर्मन द्वितीय: प्रसिद्ध पल्लव राजा नरसिंहवर्मन द्वितीय को राजसिम्हा के नाम से जाना जाता था। उनका शासनकाल 695-722 ई. था। उन्होंने कांचीपुरम में कैलासनाथ और मामल्लपुरम में तट मंदिर का निर्माण कराया। प्रसिद्ध लेखक दण्डिन उसका दरबारी कवि था। उन्होंने चीन में दूतावास भेजे। उसके शासन काल में समुद्री व्यापार खूब फला-फूला।
कल्हण कृत 'राजतरंगिणी' कितने ' तरंगों में विभक्त है?
(A) 10
(B) 08
(C) 06
(D) 16
Correct Answer : B
Explanation :
इसे 12वीं शताब्दी में कश्मीरी इतिहासकार कल्हण ने संस्कृत में लिखा था। राजतरिंगिणी में 7826 छंद शामिल हैं और यह आठ पुस्तकों में विभाजित है जिन्हें तरंग कहा जाता है।
निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है
सूची- I सूची - II
(A) आर्यभट्ट -आर्यभट्टीयम्
(B) वराहमिहिर - बृहत्संहिता
(C) भास्कर -सिद्धान्त शिरोमणि
(D) ब्रह्मगुप्त -पंचसिद्धान्तिका
Correct Answer : D
फख मुदब्बिर ने अपनी रचना 'आदाबुल हर्ब वश्सुआजद' किस शासक को समर्पित की?
(A) महमूद गजनवी
(B) मुहम्मद गौरी
(C) इल्तुतमिश
(D) मिनहाज - उस - सिराज
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) बिल्हन - विक्रमांकदेवचरित्
(B) जयानक - पृथ्वीराजविजय
(C) वाक्पतिराज -गौड़वहो
(D) भास - अवन्तिसुन्दरीका
Correct Answer : D
अंगकोरवाट मन्दिर के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) इसका निर्माण राजा सूर्य वर्मा II द्वारा कराया गया था।
(B) यह सम्पूर्ण मन्दिर ईंटों और पत्थरों का बना हुआ है।
(C) इसकी दीवारों पर रामायण की सम्पूर्ण कथा उत्कीर्ण है।
(D) यह विष्णु मन्दिर है।
Correct Answer : B
Explanation :
अंगकोर वाट के विशाल धार्मिक परिसर में एक हजार से अधिक इमारतें शामिल हैं, और यह दुनिया के महान सांस्कृतिक आश्चर्यों में से एक है। अंगकोर वाट दुनिया की सबसे बड़ी धार्मिक संरचना है, जो लगभग 400 एकड़ (160 हेक्टेयर) में फैली हुई है, और खमेर वास्तुकला के उच्चतम बिंदु को चिह्नित करती है।
सुमेलित कीजिये :
गुप्तकालीन प्रशासनिक
अधिकारी दायित्व
( A ) दंडपाशिक ( i ) सेनाध्यक्ष
( B ) महाप्रतिहार ( ii ) राजप्रासाद सुरक्षा
( C ) महाक्षपलिक ( iii ) भूराजस्व अधिकारी
( D ) महाबलाधिकृत ( iv ) पुलिस
कूट : ( A ) ( B ) ( C ) ( D )
(A) ( iv ) ( ii ) ( iii ) ( i )
(B) ( ii ) ( iii ) ( i ) ( iv )
(C) ( ii ) ( iv ) ( iii ) ( i )
(D) ( iv ) ( i ) ( ii ) ( iii )
Correct Answer : A
कौन सा सुमेलित है?
आधुनिक स्थल महाजनपद कालीन शहर
(A) चारसाद - तक्षशिला
(B) सहेत-महेत - साकेत
(C) कम्पिल - कौशाम्बी
(D) राजघाट - वाराणसी
Correct Answer : D