आर्मी पब्लिक स्कूल में निकली 8000 टीचरों की भर्ती , 24 अक्टूबर से पहले करे आवेदन!

Vikram Singh6 years ago 2.8K Views Join Examsbookapp store google play
lF5iarmy-public-school.webp

यदि आप टीचर की नौकरी करना चाहते है तो आर्मी पब्लिक स्कूल आप के लिए शानदार अवसर लेकर आई है | आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित देश भर में विभिन्न पीजीटी/टीजीटी/पीआरटी स्कूलों में अध्यापको की 8000 भर्ती निकली है | इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके, इसलिए आप भी अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन जमा करा दे |

आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती परीक्षा 2018: योग्यता, आयु,  परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया, परीक्षा तिथि और पदों की संख्या

योग्यताएँ

(1) पीजीटी पदों के लिए: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातकोत्तर (Post-Graduation) और बी.एड में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए|

(2) टीजीटी पदों के लिए: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातक (Graduation) और बी.एड में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए|

(3) पीआरटी पदों के लिए: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातक (Graduation) के साथ बी.एड या एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए |


आयु (01 अप्रैल 201 9 तक): 

(i) नए उम्मीदवार - 40 साल से कम

  (दिल्ली स्कूलों के मामले में टीजीटी / पीआरटी <2 9 वर्ष और पीजीटी <36 वर्ष होना चाहिए)

(ii) अनुभवी उम्मीदवार - 57 साल से नीचे (दिल्ली के मामले में 40 साल) 

(पिछले 10 वर्षों में कम से कम 5 साल का शिक्षण अनुभव होना चाहिए)


परीक्षा पैटर्न :

Post

Paper

Contents 

Duration exam of exam

Marks

Types of Questions

PGT/TGT

Part A

General awareness, Mental Ability,

English Comprehension,

Educational Concepts and

Methodology


3 Hours

90

Objective


Part B

Specific to Subject

90

Objective

PRT

Part A

Same as Part A for PGT/TGT

1 Hours 30 Min.

90

Objective


चयन प्रक्रिया : 

उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, इंटरव्यू और स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा|


पदों की संख्या : 

इस परीक्षा में 8000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी|


आवेदन करने की प्रक्रिया:

सबसे पहले अभ्यर्थियों को आर्मी स्कूल पब्लिक की वेबसाइट http://aps-csb.in पर जाकर अंतिम तिथि 24 अक्टूबर से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा|


आवेदन शुल्क:

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आर्मी स्कूल पब्लिक की वेबसाइट पर  500 रु का ऑनलाइन भुगतान करना होगा और आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है |


महत्पूर्ण तिथियां : 

इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड 3 नवम्बर से आर्मी पब्लिक स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जायेंगे तथा परीक्षा 17 नवम्बर से 18 नवम्बर के मध्य आयोजित की जाएगी | परीक्षा परिणाम 03 दिसम्बर तक आ जायेंगे|

इस नोटिफिक्शन के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए निचे दिए गए ऑफिसियल लिंक पर जरूर क्लिक करे|


Apply online

Click Here

Official Notification 

Click Here

Eligibility Criteria 

Click Here


हेलो दोस्तों, आपको यह पोस्ट कैसी लगी इसके बारे मुझे जरूर बताए और नवीनतम नोटिफिकेशन के लिए हमारी वेबसाइट www.examsbook.com से लगातार जुड़े रहे|

Choose from these tabs.

You may also like

About author

Vikram Singh

Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

Read more articles

  Report Error: आर्मी पब्लिक स्कूल में निकली 8000 टीचरों की भर्ती , 24 अक्टूबर से पहले करे आवेदन!

Please Enter Message
Error Reported Successfully