Arithmetical Reasoning in Hindi Questions for Competitive Exam

Vikram Singh6 years ago 13.4K Views Join Examsbookapp store google play
arithmetical reasoning in hindi

अरिथमेटिकल रीजनिंग टॉपिक आईक्यू और मैथ से मिलकर बना होता है | इस टॉपिक के प्रश्न देखने में कठिन होते हैं परन्तु सही आईक्यू का इस्तेमाल किया जाये तो हम इसे तुरंत हल कर सकते है | यहाँ इसी तरह के प्रश्न दिए जा रहे है जो कि आप की तैयारी के लिए बहुत महत्पूर्ण हैं | इसलिए आप इन प्रश्नो का अभ्यास जरूर करें |

In arithmetical reasoning, there just check your IQ level as well as your maths. These questions difficult to see only, but if you understand the equation properly, you can solve these type of questions easily. 

Don't worry, here I am sharing you arithmetical questions in Hindi for your practice. Because practice will make a habit you to understand these type of questions. So, let's practice!


Arithmetical Reasoning Questions in Hindi

Q.1. 11 से 50 तक ऐसी कितनी संख्याए है जो 5 से पूरी तरह विभाजित हो जाती है और उस संख्या के दोनों अंको का योग भी 5 है?

(A) शून्य 

(B) एक 

(C) चार 

(D) पांच


Ans .   B

Q.2. यदि आप 1 से 100 तक के अंको को लिखने बैठेतो 3 के अंक को कितनी बार लिखेंगे?

(A) 18

(B) 11

(C) 20

(D) 21


Ans .  C

Q.31200 व्यक्तियों का एक समूह जिसमे कप्तान और सैनिक मौजूद है किसी ट्रैन में यात्रा कर रहे है इस समूह के प्रत्येक 15 सैनिको के साथ एक कप्तान शामिल है बताए की इस समूह में कुल कितने कप्तान मौजूद है?

(A) 85

(B) 80

(C) 75

(D) 70


Ans .  C

Q.4. एक बस शहर से रवाना होती है इस बस में औरतो की संख्या पुरुषो की संख्या की आधी है शहर में बस से 10 पुरुष उतर जाते है और 5 औरते चढ़ जाती है और इस प्रकार इस बस में पुरुषो और औरतो की संख्या बराबर हो जाती है बताए की प्रारम्भ में कुल कितनी सवारिया थी?

(A) 15

(B) 30

(C) 36

(D) 45


Ans .  D

Q.5. एक बस चली तो उसमे निश्चित संख्या में कुछ यात्री बैठे हुए थे पहले स्टॉप पर बस से आधे यात्री उतर गए और 35 यात्री बस में चढ़े दूसरे स्टॉप पर 1/5 यात्री उतर गए और 40 चढ़े उसके बाद बस में 80 यात्री थे और वह बिना रुके गंतव्य-स्थल की ओर गई आरम्भ में बस में कितने यात्री थे?

(A) 25

(B) 30

(C) 40

(D) 50


Ans .  B

Q.6. एक विद्यार्थी ने जितने गणित के प्रश्न गलत किये उससे तिगुने सही हल किये यदि उसने गणित के कुल 64 प्रश्न हल कियेतो उसने कितने गलत किए ?

(A) 12

(B) 16

(C) 14

(D) 10


Ans .  B

Q.7. एक रेलगाड़ी 3 मिनट विलम्ब से चल रही है और आगे वह प्रत्येक मिनट 3 सेकंड विलम्ब होती जा रही है बताए की यह ट्रेन कितने मिनटों के बाद पूरा एक घंटा विलम्ब हो जाएगी?

(A) 1150 मिनट

(B) 1160 मिनट

(C) 1140 मिनट

(D) 1800 मिनट


Ans .  C

Q.8. एक कछुआ 4 घंटे में एक किलोमीटर चलता है प्रत्येक किलोमीटर के बाद वह 20 मिनट विश्राम करता है बताए की 3.5 किलोमीटर की दुरी तय करने में उसे कितना समय लगेगा?

(A) 14

(B) 13

(C) 15

(D) 12


Ans .  C

Q.9. एक कारवां में 50 मुर्गी के अलावा 45 बकरियों और 8 ऊंट है और कुछ उनके रखवाले है यदि कारवां में कुल जितने सिर है उनसे 224 पैर अधिक होतो बताए की रखवालो की संख्या कितनी है?

(A) 5

(B) 8

(C) 10

(D) 15


Ans .  D

Q.10. 12 पेन तथा 9 कलम का मूल्य 339 हैतो 4 पेन तथा 3 कलम का मूल्य होगा ?

(A) 111

(B) 123

(C) 226

(D) 165


Ans .  A

If you want to ask something related this topic, you can ask in the comment section without any hesitation.

Choose from these tabs.

You may also like

About author

Vikram Singh

Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

Read more articles

  Report Error: Arithmetical Reasoning in Hindi Questions for Competitive Exam

Please Enter Message
Error Reported Successfully