उत्तर के साथ एप्टीटुड प्रश्नोत्तरी परीक्षण
दो संख्याओं का अंतर बड़ी संख्या का 20 % है । यदि छोटी संख्या 20 है , तो बड़ी संख्या ज्ञात करें ?
(A) 25
(B) 45
(C) 50
(D) 80
Correct Answer : A
यदि A की आय, B से 40 % कम है, तो B की आय, A से कितने प्रतिशत अधिक है ?
(A) 60 %
(B) 40 %
(C) 66.66 %
(D) 33.33 %
Correct Answer : C
एक शहर की जनसंख्या 8000 थी। एक वर्ष में पुरूषों की संख्या 10% तथा महिलाओं की संख्या 8% बढ़ जाती है लेकिन कुल जनसंख्या 9% बढती है, तो शहर में पुरूषों की संख्या क्या थी ?
(A) 4000
(B) 4500
(C) 5000
(D) 6000
Correct Answer : A
एक व्यक्ति के पास कुछ धन है । वह इस धन का 20 % एक वस्तु खरीदने पर खर्च करता है , शेष धन का 5 % यातायात पर खर्च करता तथा उसने ₹120 उपहार में दे दिए, यदि उसके पास ₹1400 शेष बचे हो , तो उसने यातायात पर कितने रूपए खर्च किए ?
(A) ₹76
(B) ₹ 61
(C) ₹95
(D) ₹80
Correct Answer : D
एक संख्या को $$22{1 \over 2}\%$$ बढ़ाया जाता है, तो वह 98 हो जाती है , तो संख्या क्या है ?
(A) 45
(B) 18
(C) 80
(D) 81
Correct Answer : C
1 किमी. की दौड में A, B को 40 मीटर तथा C को 70 मीटर की बढ़त दे सकता है उसी दौड़ में B, C को कितनी बढ़त दे सकता है ?
(A) 30 meter
(B) $${700\over 29} meter$$
(C) $$31{1\over 4} meter$$
(D) 32 meter
Correct Answer : C
100 मीटर की दौड़ में कमल विमल को 5 सेकण्ड से हरा देता है यदि कमल की चाल 18 किमी. प्रति घंटा है तो विमल की चाल बताएं ।
(A) 15.4 kmph
(B) 14.5 kmph
(C) 14.4 kmph
(D) 14 kmph
Correct Answer : C
एक धावक एक बिन्दु से 6 : 00 पूर्वाह्न (ए.एम) पर 8 कि.मी. प्रति घंटा की गति से 8 : 30 दौड़ना प्रारम्भ करता है । दूसरा धावक उसी बिन्दु से पूर्वाह्न (ए.एम ) पर समान दिशा में 10 कि.मी. प्रति घंटा की गति से दौड़ना प्रारम्भ करता है । दिन से दौड़ना प्रारम्भ करता है । दिन के किस समय ( अपराह्न में ) दूसरा धावक पहले से आगे निकल जायेगा ?
(A) 8 : 00
(B) 4 : 00
(C) 6 : 30
(D) 5 : 30
Correct Answer : C
एक लड़का 12 किमी./घंटा की चाल से 10 किमी. तक अपनी साइकिल से यात्रा करता है पुन : वही लड़का 12 किमी. तक अपनी साइकिल 10 किमी./घंटा की गति से चलाता है। कुल यात्रा के दौरान उसकी औसत चाल बताएं।
(A) 10.4 km / hr
(B) 10.8 km / hr
(C) 11.0 km / hr
(D) 12.2 km / hr
Correct Answer : B
एक व्यक्ति 600 किमी. की यात्रा रेल द्वारा 80 किमी/घंटा, 800 किमी की यात्रा जहाज द्वारा 400 किमी / घंटा से तथा 100 किमी. की यात्रा कार द्वारा 50 किमी/घंटा से तय करता है । उसकी कुल यात्रा के लिये औसत चाल क्या होगी ।
(A) $$ 65{5\over 123} km.hr$$
(B) $$ 130{10\over 23} km.hr$$
(C) $$ 60{5\over 123} km.hr$$
(D) 62 km.hr
Correct Answer : B