प्राचीन भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
तृतीय बौध्द संगीति किसके काल में हुई?
(A) अशोक
(B) कालाशोक
(C) कनिष्क
(D) अजातशत्रु
Correct Answer : A
गौतम बुद्ध का एकमात्र पुत्र का क्या नाम था?
(A) राहुल
(B) रोहित
(C) चन्ना
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दीजिये:-
1- अंडाल एक महिला संत थी जिसकी रचनाएं व्यापक रूप से गायी जाती थीं|
2- कराइकल अम्माययार शिव के भक्त थे जिन्होंने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अत्यधिक भक्ति के मार्ग को अपनाया|
इनमें कौन से कथन सत्य हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर कौन थे?
(A) ऋषभदेव
(B) नेमिनाथ
(C) पार्श्वनाथ
(D) महावीर
Correct Answer : B
Explanation :
मौर्य काल के दौरान राज्य के राजस्व की वसूली कौन सा अधिकारी करता था?
(A) सन्निधात्री
(B) प्रदेष्ठ
(C) संहर्ता
(D) सेनापति
Correct Answer : C
सिंधु घाटी सभ्यता के किस स्थल से अग्निवेदिकाएँ प्राप्त हुई हैं?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) लोथल
(C) कालीबंगन
(D) लोथल
Correct Answer : C