संयुक्त राष्ट्र संघ के संविधान पर अंतिम स्वीकृति किस सम्मेलन में मिली थी?
(A) मास्को सम्मेलन
(B) सेन फ्रांसिसको सम्मेलन
(C) याल्टा सम्मेलन
(D) तेहरान सम्मेलन
पूर्वी तिमोर सितंबर 2002 में किस देश के साथ संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य बना था?
(A) स्विट्ज़रलैंड के साथ
(B) लैटविया के साथ
(C) इरिट्रिया के साथ
(D) एस्टोनिया के साथ
संयुक्त राष्ट्र संघ चार्टर पर हस्ताक्षर करने वाला 51वां देश था?
(A) जापान
(B) पोलैंड
(C) जर्मनी
(D) इटली
आजकल संयुक्त राष्ट्र संघ के किस अंग की सदस्यता के विस्तार की मांग की जा रही है?
(A) न्याय परिषद
(B) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
(C) सुरक्षा परिषद
(D) महासभा
निम्न में से किस राष्ट्र को संयुक्त राष्ट्र विउपनिवेशीकरण समिति का प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया गया था?
(A) जापान
(B) भारत
(C) स्वीडन
(D) अमेरिका
संयुक्त राष्ट्र चार्टर के किस अनुच्छेद में “गैर सरकारी संगठन” शब्दावली प्रयुक्त की गई है?
(A) अनुच्छेद 82
(B) अनुच्छेद 69
(C) अनुच्छेद 81
(D) अनुच्छेद 71
संयुक्त राष्ट्र संघ का कौनसा पदासीन सेक्रेटरी जनरल एक हवाई हादसे में मारा गया था?
(A) डैग हैमरशोल्ड
(B) जैवियर पेरेज दी कुइयार
(C) त्रिग्वेली
(D) कुर्त वाल्दहीम
Get the Examsbook Prep App Today