निम्न में से किसने 1989 में World Wide Web (WWW) का आविष्कार किया?
(A) बिल गेट्स
(B) स्टीव वोजनिएक
(C) टिम बर्नरस – ली
(D) चार्ल्स बैबेज
डूरण्ड कप रोवर्स कप का संबंध किस खेल से है ?
(A) हॉकी
(B) बैडमिण्टन
(C) फुटबॉल
(D) क्रिकेट
शिवजी स्टेडियम जो दिल्ली में अवस्थित है, किस खेल से संबंधित है ?
(A) क्रिकेट
(B) टेनिस
(C) फुटबॉल
(D) हॉकी
निम्नलिखित में कौन मछलियों के काल (अवधि) के रूप में जाना जाता है?
(A) मेसोजोइक
(B) हिमकाल
(C) डेवोनियन
(D) इनमें से कोई नहीं।
अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(A) न्यूयॉर्क
(B) जेनेवा
(C) पेरिस
(D) वाशिंगटन डी.सी.
फिलीपीन्स की मुद्रा क्या है?
(A) तुर्क
(B) रुपे
(C) पेसो
(D) डोंग
हाल ही में किस देश ने यूरोपीय संघ से अलग होने का निर्णय लिया ?
(A) ग्रीक
(B) स्पेन
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) जर्मनी
संयुक्त राष्ट्रसंघ का मुख्यालय स्थित है-
(A) जेनेवा में
(B) लन्दन में
(C) न्यूयॉर्क में
(D) वाशिंगटन डी.सी. में
दोहा निम्नलिखित में से किस देश की राजधानी है?
(A) कतर
(B) नामिबीया
(C) यू.ए.ई.
(D) मलेशिया
तुगरिक ______ की मुद्रा है।
(A) मंगोलिया
(B) म्यांमार
(C) उत्तरी कोरिया
(D) ओमान
Get the Examsbook Prep App Today