विषुवतीय क्षेत्र के किस भाग में रबड़ के सुविकसित बाग़ान पाए जाते हैं ?
(A) अमेजन बेसिन
(B) इंडोनेशिया
(C) मलेशिया
(D) बेसिन
अफ्रीका की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी जो न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हुई ?
(A) नेस्पेर्स
(B) रेम्ग्रो
(C) फर्स्टरैंड
(D) जूमिया
नदियों और उन शहरों का मेल मिलाइए जिनमें होकर वे बह रही हैं शहर नदी
(a) रॉटरडम (I) सीन
(b) पेरिस (II) पोटोमेक
(c) बुडापेस्ट (III) राइन
(d) वाशिंगटन (IV) डेन्यूब
कूट : (a)(b)(c)(d)
(A) (II)(III)(I)(IV)
(B) (I)(III)(IV)(II)
(C) (III)(I)(IV)(II)
(D) (IV)(III)(II)(I)
लम्बे स्टेपिल किस्म की कपास मुख्यत: निम्नलिखित में से किस देश में उगाई जाती है?
(A) भारत
(B) मिस्र
(C) ग्रीस
(D) चीन
संसार में ताजे पानी की सबसे बड़ी झील ‘लेक सुपीरियर’ कहां पर स्थित है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ब्राजील
(C) कनाडा
(D) रूस
यह घोषणा किसने की थी कि लोकतंत्र ऐसी सरकार होती है जो ‘जनता की, जनता द्वारा और जनता के लिए’ हो?
(A) जॉर्ज वॉशिंगटन
(B) विंसटन चर्चिल
(C) अब्राहम लिंकन
(D) थियोडोर रूसवेल्ट
जलवायु अत्युग्र है, वर्षा अत्यल्प है और लोग यायावर जमाखोर हुआ करते थे।” यह कथन किस प्रदेश के लिए सही है ?
(A) अफ्रीकी सवन्ना
(B) मध्य एशियाई स्टेपीज
(C) साइबेरियाई टुण्ड्रा
(D) उत्तर अमेरिकी प्रेअरीज
किस प्रसिद्ध यूनानी कवि का कहना था कि ‘खूब पियो-जाड़ों में शीत दूर करने के लिए और गर्मी में प्यास बुझाने के लिए’?
(A) अरस्तु
(B) सुकरात
(C) चार्वाक
(D) अल्कायस
राष्ट्रमंडल समूह में कुल कितने स्वतंत्र देश शामिल हैं?
(A) 52
(B) 53
(C) 54
(D) 55
किस देश के कामी रीता शेरपा ने रिकॉर्ड 24वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की ?
(A) भूटान
(B) भारत
(C) चीन
(D) नेपाल
Get the Examsbook Prep App Today