Get Started

उत्तर के साथ विश्व भूगोल जीके प्रश्नोत्तरी

Last year 1.7K Views
Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सी एशिया की सबसे लम्बी है जो पूर्वी एशिया के प्रमुख हिस्से से गुजर रही है?

(A) मेकांग

(B) गंगा

(C) यांग्तिसी

(D) सिंधु

Correct Answer : C

Q :  

प्रायद्वीपीय भारत की निम्न चोटियों को उनकी ऊँचाई के आरोही क्रम में व्यवस्थित करें?
1- अनाईमुदी -केरला
2- दोदाबेट- तमिलनाडु
3- मन्नमाला-केरल

(A) 1,2,3

(B) 2,3,1

(C) 2,1,3

(D) इनमें से कोई नहीं।

Correct Answer : B

Q :  

पृथ्वी की ऊष्मा से प्राप्त ऊर्जा को _______ कहा जाता है

(A) भूतापीय ऊर्जा

(B) अंसार एनर्जी

(C) बायोगैस

(D) ज्वारीय एनर्जी

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किसे पृथ्वी का जुड़वां कहा जाता है?

(A) नेपच्यून

(B) शुक्र

(C) मंगल

(D) शनि

Correct Answer : B

Q :  

किस ग्रह को संध्या तारा कहा जाता है?

(A) मंगल

(B) बुध

(C) शुक्र

(D) बृहस्पति

Correct Answer : C

Q :  

सौर ऊर्जा पृथ्वी द्वारा ____ के माध्यम से प्राप्त की जाती है

(A) चालन

(B) विकिरण

(C) संवहन

(D) अपवर्तन

Correct Answer : B

Q :  

ग्रांड कैन्यन स्थित है :

(A) कोलोराडो नदी

(B) राइन नदी

(C) तापी नदी

(D) नाइजर नदी

Correct Answer : A

Q :  

विश्व के सबसे बड़े सांपों में से एक 'एनाकोंडा' ______ में पाया जाता है।

(A) मानसून वन

(B) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन

(C) शीतोष्ण घास के मैदान

(D) समशीतोष्ण सदाबहार वन

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित देशों में कौन अफ्रिका के पश्चिमी तट पर नहीं स्थित है ?

(A) गैबन

(B) बोत्सवाना

(C) लाइबेरिया

(D) अंगोला

Correct Answer : B

Q :  

चुकची सागर किस महासागर का हिस्सा है?

(A) प्रशांत महासागर

(B) हिंद महासागर

(C) अटलांटिक महासागर

(D) आर्कटिक महासागर

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today