Get Started

एसएससी परीक्षा के लिए विश्व भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न

2 years ago 3.0K Views
Q :  

मधुमक्खियों का प्रयोग किया जाता है

(A) रेशम उत्पादन

(B) ऊतक संस्कृति

(C) मधुमक्खी पालन

(D) मछली पालन

Correct Answer : C

Q :  

अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा __________ महासागर के मध्य से होकर गुजरती है।

(A) आर्कटिक

(B) भारतीय

(C) अटलांटिक

(D) प्रशांत

Correct Answer : D

Q :  

तुर्की की राजधानी क्या है?

(A) जेरूसलम

(B) कैनबरा

(C) वेलिंगटन

(D) अंकारा

Correct Answer : D

Q :  

मैजिनॉट रेखा किस देश के बीच स्थित है?

(A) फ्रांस और जर्मनी

(B) जर्मनी और पोलैंड

(C) नामीबिया और अंगोला

(D) यूएसए और कनाडा

Correct Answer : A

Q :  

ग्रैंड कैनियन किस देश में स्थित है?

(A) घाना

(B) यूएस

(C) कनाडा

(D) बोलीविया

Correct Answer : B

Q :  

जल प्रदूषण नियंत्रण ( Water pollution control) और निवारण अधिनियम कब बना

(A) 1974

(B) 1978

(C) 1976

(D) 1984

Correct Answer : A

Q :  

150 डेसीबल की ध्वनि प्राणघातक होती है

(A) 30

(B) 10

(C) 50

(D) 60

Correct Answer : A

Q :  

जल प्रदूषण का पता जल में घुली कौन सी गैस पता लगता है

(A) C2

(B) Oxygen

(C) Carbon dioxide

(D) कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल नहीं है?

(A) जूट

(B) मक्का

(C) सरसों

(D) चावल

Correct Answer : C
Explanation :

ख‍रीफ फसलें – भारतीय उपमहाद्वीप में जून-जुलाई में बुआई की जाने वाली फसलों को खरीफ की फसलें कहा जाता है। इन फसलों की कटाई अक्टूबर और नवंबर में माह में होती है। इनको बोते समय अधिक तापमान एवं आर्द्रता तथा पकते समय शुष्क वातावरण की आवश्यकता होती है।

ख‍रीफ की मुख्य फसलें – कपास, मूंगफली, धान, बाजरा, मक्‍का, शकरकन्‍द, उर्द, मूंग, मोठ लोबिया (चंवला), ज्‍वार, अरहर, ढैंचा, गन्‍ना, सोयाबीन,भिण्डी, तिल, ग्‍वार, जूट, सनई आदि।


Q :  

अटाकामा मरुस्थल ______महाद्वीप में स्थित है।

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) उत्तरी अमेरिका

(C) दक्षिणी अमेरिका

(D) अफ्रीका

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today