अगर हम विश्व के भौगोलिक संरचना की बात रहे तो विश्व भूगोल में विभिन्न महासागर, ऊंचे पठार, मैदान, नदियां, झीले, विशाल रेगिस्तान आदि स्थित है, जिन्हें विस्तृत रुप से जानना प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें प्रत्येक छात्र के लिए लगभग कठिन है। विश्व भूगोल प्रश्न, जीके सेक्शन के महत्वपूर्ण प्रश्नों में से एक है तथा हमेशा ही इन्हें UPSC, SSC, IBPS, पुलिस परीक्षाओं में शामिल किया जाता है। अत:विश्व भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर का यह ब्लॉग बहुत उपयोगी है।
इस ब्लॉग में प्रदान किये गए सामान्य ज्ञान पर आधारित विश्व भूगोल जीके प्रश्नों का उद्देश्य आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारी देना है। इन सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर के अभ्यास द्वारा छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले भूगोल प्रश्नों से परीचित हो सकेंगे। साथ ही उनमें विश्व भूगोल की व्यापक समझ भी विकसित होगी।
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
Q : निम्न में से मृदा प्रदूषण नियंत्रण के उपाय कौन से हैं
(A) अवशिष्ट उनके निस्तारण को प्राथमिकता दी जानी चाहिए
(B) कृषि कार्यों में डीडीटी रासायनिक उर्वरकों व कीटनाशकों के अनुचित प्रयोग पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए
(C) व्यर्थ पदार्थ अपशिष्ट का समुचित निस्तारण किया जाना चाहिए
(D) सभी
रेडियोधर्मी प्रदूषण (Radioactive pollution) से कौन कौन से रोग होते हैं
(A) टीबी
(B) कैंसर
(C) दोनों
(D) सभी
वर्तमान में सर्वाधिक कार्बन उत्सर्जन करने वाला देश कौन सा है
(A) जापान
(B) गुजरात
(C) चीन
(D) सभी
पृथ्वी की छतरी किसे कहा जाता है
(A) ओजोन परत
(B) आयन
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
जल प्रदूषण नियंत्रण ( Water pollution control) और निवारण अधिनियम कब बना
(A) 1974
(B) 1978
(C) 1976
(D) 1984
यमुना कार्य योजना कब प्रारंभ की गई
(A) 1993
(B) 1992
(C) 1995
(D) 1994
मिनीमाता बीमारी किसके कारण होती है
(A) जल
(B) ध्वनि
(C) पारा
(D) सभी
मृदा प्रदूषण कौन सा है
(A) मृदा की गुणवत्ता में गिरावट
(B) प्राकृतिक कारको में वर्षा हुआ तापमान
(C) खनन कार्यों
(D) सभी
150 डेसीबल की ध्वनि प्राणघातक होती है
(A) 30
(B) 10
(C) 50
(D) 60
निम्न में से ध्वनि प्रदूषण (Noise pollution) नियंत्रण के उपाय हैं
(A) कारखानों की स्थापना शहर से दूरी होने वाली स्थान पर हो
(B) वाहन तेज ध्वनि होरन पर रोक हो
(C) उद्योगों में कम ध्वनि वाली नई मशीनों का उपयोग हो
(D) सभी
Get the Examsbook Prep App Today