Get Started

विश्व सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रश्नोत्तरी

3 years ago 7.3K द्रश्य
World General Knowledge Questions QuizWorld General Knowledge Questions Quiz
Q :  

कृषि क्रांति सर्वप्रथम किस देश में हुई थी?

(A) इंग्लैंद

(B) जर्मनी

(C) फ़्रांस

(D) स्पेन

Correct Answer : A

Q :  

अंटलांटिक चार्टर’ की घोषणा किसने की थी?

(A) चर्चिल और स्टालिन

(B) रूजवेल्ट’ और चर्चिल

(C) जवाहरलाल नेहरु

(D) रूजवेल्ट और स्टालिन

Correct Answer : B

Q :  

द्दन्द्दात्मक भौतिकवाद’ किस सिद्धांत के साथ जुड़ा हुआ है?

(A) फैबियनवाद

(B) व्यक्तिवाद

(C) साम्यवाद

(D) आदर्शवाद

Correct Answer : C

Q :  

अफीम युद्ध किन देशों के बीच लड़े गये थे?

(A) ब्रिटेन और चीन

(B) भारत और चीन

(C) भारत और ब्रिटेन

(D) ब्रिटेन ऑफ़ जापान

Correct Answer : B

Q :  

पूरे यूरोप में समाजवादियों के प्रयत्नों के समन्वय के लिए यूरोप में 1889 में बने अन्तर्राष्ट्रीय निकाय को क्या कहा गया था?

(A) सेकंड इंटरनेशनल

(B) कम्यून

(C) लेबर पार्टी

(D) सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी

Correct Answer : A

Q :  

मोहम्मद साहब के उत्तराधिकारी कहे जाते है?

(A) सम्राट

(B) राजा

(C) खलीफा

(D) सुल्तान

Correct Answer : C

Q :  

यूरोप में पुनर्जागरण का प्रारम्भ किस देश से हुआ था?

(A) फ़्रांस

(B) फिनलैंड

(C) ब्रिटेन

(D) इटली

Correct Answer : D

Q :  

प्राचीनकाल में भाई-बहन के बीच विवाह की अनोखी प्रथा किस देश में थी?

(A) मिस्र

(B) यूनान

(C) रोम

(D) मेसोपोटामिया

Correct Answer : A

Q :  

वाणिज्यवाद के प्रसार के अभाव में स्पेन ने अमेरिका में जो बस्ती बसायी, उसका क्या नाम था?

(A) मैरीलैंड

(B) वर्जिनिया

(C) फ्लोरिडा

(D) जेम्सटाउन

Correct Answer : C

Q :  

अमेरिका में सर्वप्रथम पुस्तकालय जेम्स लॉगन द्वारा कहाँ स्थापित किया गया था?

(A) वर्जिनिया

(B) केम्ब्रिज

(C) बोस्टन

(D) फिलाडेल्फिया

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें