कृषि क्रांति सर्वप्रथम किस देश में हुई थी?
(A) इंग्लैंद
(B) जर्मनी
(C) फ़्रांस
(D) स्पेन
अंटलांटिक चार्टर’ की घोषणा किसने की थी?
(A) चर्चिल और स्टालिन
(B) रूजवेल्ट’ और चर्चिल
(C) जवाहरलाल नेहरु
(D) रूजवेल्ट और स्टालिन
द्दन्द्दात्मक भौतिकवाद’ किस सिद्धांत के साथ जुड़ा हुआ है?
(A) फैबियनवाद
(B) व्यक्तिवाद
(C) साम्यवाद
(D) आदर्शवाद
अफीम युद्ध किन देशों के बीच लड़े गये थे?
(A) ब्रिटेन और चीन
(B) भारत और चीन
(C) भारत और ब्रिटेन
(D) ब्रिटेन ऑफ़ जापान
पूरे यूरोप में समाजवादियों के प्रयत्नों के समन्वय के लिए यूरोप में 1889 में बने अन्तर्राष्ट्रीय निकाय को क्या कहा गया था?
(A) सेकंड इंटरनेशनल
(B) कम्यून
(C) लेबर पार्टी
(D) सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी
मोहम्मद साहब के उत्तराधिकारी कहे जाते है?
(A) सम्राट
(B) राजा
(C) खलीफा
(D) सुल्तान
यूरोप में पुनर्जागरण का प्रारम्भ किस देश से हुआ था?
(A) फ़्रांस
(B) फिनलैंड
(C) ब्रिटेन
(D) इटली
प्राचीनकाल में भाई-बहन के बीच विवाह की अनोखी प्रथा किस देश में थी?
(A) मिस्र
(B) यूनान
(C) रोम
(D) मेसोपोटामिया
वाणिज्यवाद के प्रसार के अभाव में स्पेन ने अमेरिका में जो बस्ती बसायी, उसका क्या नाम था?
(A) मैरीलैंड
(B) वर्जिनिया
(C) फ्लोरिडा
(D) जेम्सटाउन
अमेरिका में सर्वप्रथम पुस्तकालय जेम्स लॉगन द्वारा कहाँ स्थापित किया गया था?
(A) वर्जिनिया
(B) केम्ब्रिज
(C) बोस्टन
(D) फिलाडेल्फिया
Get the Examsbook Prep App Today