किस देश ने 1886 में यूएसए को 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' उपहार में दी थी?
(A) फ्रेंच
(B) कनाडा
(C) ब्राजील
(D) इंग्लैंड
किस देश को 'मध्यरात्रि सूर्य की भूमि' के नाम से भी जाना जाता है
(A) ग्रीनलैंड
(B) आइसलैंड
(C) आयरलैंड
(D) नॉर्वे
शिकार के लिए हारपून का प्रयोग कौन-सी जनजाति करती है ?
(A) एस्किमो
(B) बहू
(C) खिरगीज
(D) बुशमैन
निम्नलिखित में से किस प्रदेश में पिग्मी निवासी पाये जाते हैं ?
(A) सहारा प्रदेश
(B) विषुवतरेखीय वन क्षेत्र
(C) पम्पास क्षेत्र
(D) कालाहारी प्रदेश
लाई जनजाति का निवास क्षेत्र कहाँ है ?
(A) जापान
(B) थाईलैंड
(C) म्यांमार
(D) द. कोरिया
एस्किमो निवासी हैं ?
(A) कनाडा
(B) श्रीलंका
(C) मलाया
(D) मंगोलिया
Get the Examsbook Prep App Today