Get Started

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 मार्च 22 से मार्च 28

2 years ago 4.0K Views
Q :  

ऑस्ट्रेलिया और किस देश ने सात साल से अधिक समय पहले पूर्वी यूक्रेन में मलेशियाई एयरलाइंस के विमान MH 17 को मार गिराने में रूस की कथित भूमिका को लेकर रूस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है?

(A) पाकिस्तान

(B) नीदरलैंड

(C) चीन

(D) नेपाल

Correct Answer : B

Q :  

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day) हर साल किस तारीख को मनाया जाता है?

(A) 10 जनवरी

(B) 12 अगस्त

(C) 15 मार्च

(D) 18 दिसंबर

Correct Answer : C

Q :  

चीन में भारत के किस नवनियुक्त राजदूत ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है?

(A) प्रदीप कुमार रावत

(B) राहुल कुमार सचदेवा

(C) अनिल कुमार अग्निहोत्री

(D) मनोज कुमार मल्होत्रा

Correct Answer : A

Q :  

किस राज्य सरकार ने “मुख्यमंत्री चा श्रमी कल्याण प्रकल्प” नामक एक विशेष योजना की घोषणा की?

(A) त्रिपुरा

(B) बिहार

(C) पंजाब

(D) तमिलनाडु

Correct Answer : A

Q :  

केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए हाल ही में मार्च 2020 से निलंबित पांच वर्षीय ई-पर्यटक वीजा (e-Tourist Visa) कितने देशों के नागरिकों हेतु तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया है?

(A) 250

(B) 220

(C) 156

(D) 120

Correct Answer : C

Q :  

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान ने किस राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली?

(A) पंजाब

(B) गोवा

(C) कर्नाटक

(D) असम

Correct Answer : A

Q :  

आईसीसी की तरफ से फरवरी 2022 के लिए किसे फीमेल प्लेयर ऑफ द मंथ प्रदान किया गया है?

(A) दीप्ति शर्मा (भारत)

(B) चमारी अट्टापट्टू (श्रीलंका)

(C) एमिला कौर (न्यूजीलैंड)

(D) अलाना किंग (ऑस्ट्रेलिया)

Correct Answer : C

Q :  

वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने देश की कितने प्रमुख नदियों के कायाकल्प के लिए परियोजना की घोषणा की?

(A) 19

(B) 22

(C) 25

(D) 13

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में किस देश में हुए राष्ट्रपति चुनाव में 61 वर्षीय यून सूक इयोल ने ली जेई-म्युंग को मामूली वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की है?

(A) दक्षिण कोरिया

(B) जापान

(C) बांग्लादेश

(D) भूटान

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस्लामोफोबिया (Islamophobia) का मुकाबला करने हेतु किस तारीख को अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में स्थापित करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी है?

(A) 10 जनवरी

(B) 15 मार्च

(C) 18 अगस्त

(D) 20 अप्रैल

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today