Get Started

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 मार्च 22 से मार्च 28

2 years ago 4.0K Views
Q :  

निम्नलिखित में से किस टीम ने अपना पहला इंडियन सुपर लीग खिताब 2022 जीता?

(A) केरल ब्लास्टर्स

(B) हैदराबाद एफसी

(C) एटीके मोहन बागान एफसी

(D) जमशेदपुर एफसी

Correct Answer : D

Q :  

2022 विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस की थीम क्या है?

(A) Connect

(B) We Decide

(C) Leave no one behind

(D) Inclusion Means

Correct Answer : D

Q :  

प्रतिवर्ष किन 2 तारीखों को पुरे भारत में “शहीद दिवस” मनाया जाता है?

(A) 23 मार्च और 30 जनवरी को

(B) 20 अप्रैल और 30 मई को

(C) 13 अगस्त और 23 फरवरी को

(D) 23 मार्च और 28 जून को

Correct Answer : A

Q :  

प्रतिवर्ष 22 मार्च को भारत के किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाता है?

(A) झारखण्ड

(B) गोवा

(C) बिहार

(D) ओडिशा

Correct Answer : C

Q :  

प्रतिवर्ष “विश्व जल दिवस (World Water Day)” कब मनाया जाता है?

(A) 20 मार्च

(B) 22 मार्च

(C) 23 मार्च

(D) 25 मार्च

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, जारी World Happiness Report 2022 में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

(A) 133

(B) 134

(C) 136

(D) 138

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में, किस देश की सरकार ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को “स्पोर्ट्स आइकन” पुरस्कार दिया है?

(A) जापान

(B) बांग्लादेश

(C) मालदीव

(D) नेपाल

Correct Answer : C

Q :  

किस फुटबॉल टीम ने हाल ही में, Indian Super League 2022 का ख़िताब जीता है?

(A) केरला एफसी

(B) हैदराबाद एफसी

(C) बेंगलुरु एफसी

(D) ओडिशा एफसी

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, किसने All England Badminton 2022 चैंपियनशिप में पुरुष एकल का ख़िताब जीता है?

(A) विक्टर एक्सेलसन

(B) लक्ष्य सेन

(C) बागस मौलाना

(D) ताइ तजू-यिंग

Correct Answer : A

Q :  

प्रतिवर्ष “विश्व कविता दिवस (World Poetry Day)” कब मनाया जाता है?

(A) 20 मार्च

(B) 21 मार्च

(C) 19 मार्च

(D) 22 मार्च

Correct Answer : B

    

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today