भारत भर में अपने नेटवर्क के लिए डिजिटल नो योर कस्टमर (केवाईसी), वीडियो केवाईसी और ईकेवाईसी को लागू करने के लिए किस बैंक ने Kwik.ID के साथ भागीदारी की है?
(A) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
कैबिनेट ने मंहगाई भत्ता/महंगाई राहत में 3% की वृद्धि को ______ करने की मंजूरी दी।
(A) 28%
(B) 30%
(C) 32%
(D) 34%
स्पोर्ट्स डिजिटल एक्सपीरियंस सेंटर शुरू करने के लिए किस राज्य सरकार ने सैमसंग के साथ समझौता किया है?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) त्रिपुरा
(D) नागालैंड
_________ ने ‘टैप टू पे टू यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई)’, की सहज सुविधा लाने के लिए 'यूपीआई के लिए टैप टू पे', नई कार्यक्षमता लॉन्च की है।
(A) गूगल पे
(B) भारत पे
(C) फोनपे
(D) जियो मनी
निम्नलिखित में से किस पूर्वोत्तर राज्य ने 6 विवादित क्षेत्रों में सीमा विवाद को समाप्त करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) असम और मिजोरम
(B) असम और मणिपुर
(C) असम और मेघालय
(D) असम और नागालैंड
Q12. जगदीप धनखड़ ने पेटास्केल सुपरकंप्यूटर PARAM शक्ति को किस IIT में राष्ट्र को समर्पित किया है?
(A) आईआईटी धारवाड़
(B) आईआईटी बॉम्बे
(C) आईआईटी गुवाहाटी
(D) आईआईटी खड़गपुर
अल रिहला - फीफा विश्व कप कतर 2022 के लिए आधिकारिक मैच बॉल का खुलासा _____ द्वारा किया गया है।
(A) नाइके
(B) प्यूमा
(C) एडिडास
(D) रीबॉक
निम्नलिखित राज्यों में से किसकी तटरेखा सर्वाधिक है ?
(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
गुड़ी पड़वा त्योहार (Gudi Padwa festival) निम्न में से किस राज्य में मनाया जाता है?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
भारत और किस देश ने अपने समुद्री सुरक्षा सहयोग में बढ़ती समनुरूपता को परिलक्षित करते हुए 30 मार्च 2022 को अरब सागर में पांच दिवसीय विशाल नौसेना अभ्यास शुरू किया?
(A) फ्रांस
(B) पाकिस्तान
(C) चीन
(D) रूस
Get the Examsbook Prep App Today