Get Started

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 अप्रैल 05 से 11 अप्रैल

2 years ago 4.7K Views
Q :  

अंतर्राष्ट्रीय ड्रग जाँच दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है?

(A) 30 मार्च

(B) 27 मार्च

(C) 31 मार्च

(D) 26 मार्च

Correct Answer : C

Q :  

यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की अस्थायी सूची में किस राज्य के ‘जिंगकींग जेरी या लिविंग रूट ब्रिज (Jingkieng Jri or Living Root Bridge)' को शामिल किया गया है?

(A) मेघालय

(B) मिजोरम

(C) त्रिपुरा

(D) असम

Correct Answer : A

Q :  

किस दिन को विश्व बैकअप दिवस के रूप में नामित किया गया है?

(A) 31 मार्च

(B) 28 मार्च

(C) 30 मार्च

(D) 29 मार्च

Correct Answer : A

Q :  

हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी (आईओएनएस) समुद्री अभ्यास 2022 (आईएमईएक्स -22) का पहला संस्करण किस राज्य में आयोजित किया गया था?

(A) गुजरात

(B) गोवा

(C) केरल

(D) महाराष्ट्र

Correct Answer : B

Q :  

पूरी दुनिया में किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दिवस (TDOV) के रूप में मनाया जाता है?

(A) मार्च के अंतिम बुधवार

(B) मार्च के अंतिम गुरुवार

(C) 30 मार्च

(D) 31 मार्च

Correct Answer : D

Q :  

इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड (IL&FS) के अध्यक्ष के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?

(A) सी.एस. राजन

(B) मोहन सेठ

(C) सोहन अग्रवाल

(D) राहुल सचदेवा

Correct Answer : A

Q :  

2023 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) विश्व कप की मेजबानी किस देश को करनी है?

(A) इंग्लैंड

(B) भारत

(C) दक्षिण अफ्रीका

(D) ऑस्ट्रेलिया

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन उपन्यास शगल बैन के लिए बुकर पुरस्कार 2020 का प्राप्तकर्ता है?

(A) ली चाइल्ड

(B) डगलस स्टुअर्ट

(C) लेमन सिसाय

(D) एमिली विल्सन

Correct Answer : B

Q :  

रेटिंग एजेंसी, Ind-Ra ने वित्त वर्ष 2023 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद की आर्थिक विकास दर को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?

(A) 7-7.2%

(B) 7.5%

(C) 7.7-7.9%

(D) 7.6%

Correct Answer : A

Q :  

अमेरिकी सीनेट ने सेमीकंडक्टर चिप्स के निर्माण हेतु अमेरिका में सब्सिडी के रूप में कितने बिलियन डॉलर प्रदान करने के बिल को अपनी मंजूरी दे दी है?

(A) 12 बिलियन डॉलर

(B) 32 बिलियन डॉलर

(C) 52 बिलियन डॉलर

(D) 42 बिलियन डॉलर

Correct Answer : C

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today