Get Started

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 मई 03 मई से 09 मई

2 years ago 5.3K Views
Q :  

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीय निदेशक मंडल द्वारा मौद्रिक नीति समिति (MPC) के पदेन सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) आशिमा गोयल

(B) शशांक भिड़े

(C) मृदुल सग्गर

(D) राजीव रंजन

Correct Answer : D

Q :  

टाइम्स हायर एजुकेशन (द) इम्पैक्ट रैंकिंग 2022 में किस विश्वविद्यालय ने शीर्ष स्थान हासिल किया है?

(A) स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय

(B) मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

(C) वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय

(D) हार्वर्ड विश्वविद्यालय

Correct Answer : C

Q :  

रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2022 में भारत का रैंक क्या है?

(A) 139

(B) 140

(C) 142

(D) 150

Correct Answer : D

Q :  

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2022 का विषय क्या है?

(A) Keeping Power in Check: Media, Justice and The Rule of Law

(B) Information as a Public Good

(C) Media for Democracy: Journalism and Elections in Times of Disinformation

(D) Journalism under digital siege

Correct Answer : D

Q :  

ला लीगा का कौन सा संस्करण हाल ही में रियल मैड्रिड ने जीता है?

(A) 26th

(B) 35th

(C) 64th

(D) 75th

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किस संगठन का अभ्यास डिफेंडर यूरोप 2022 और स्विफ्ट रिस्पांस 2022 हाल ही में पोलैंड और 8 अन्य देशों में आयोजित किया गया?

(A) दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संघ

(B) क्षेत्रीय सहयोग के लिए दक्षिण एशियाई संघ

(C) शंघाई सहयोग संगठन

(D) उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन

Correct Answer : D

Q :  

किस राज्य के 'मियां का बड़ा' रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर "महेश नगर हॉल्ट" कर दिया गया है?

(A) असम

(B) उत्तराखंड

(C) राजस्थान

(D) बिहार

Correct Answer : C

Q :  

विश्व अस्थमा दिवस हर साल ___________ को मनाया जाता है।

(A) मई का पहला सोमवार

(B) मई के पहले मंगलवार

(C) मई के पहले बुधवार

(D) मई के पहले गुरुवार

Correct Answer : B

Q :  

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस हर साल ________ को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।

(A) 01 मई

(B) 02 मई

(C) 05 मई

(D) 03 मई

Correct Answer : D

Q :  

अप्रैल 2022 के महीने में माल और सेवा कर (जीएसटी) का सकल राजस्व संग्रह _________ था।

(A) 1.03 लाख करोड़ रुपये

(B) 1.16 लाख करोड़ रुपये

(C) 1.33 लाख करोड़ रुपये

(D) 1.68 लाख करोड़ रुपये

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today