भारत में हर साल 25 जनवरी को निम्न में से कौन सा दिवस मनाया जाता है?
(A) राष्ट्रिय सुरक्षा दिवस
(B) राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
(C) राष्ट्रीय पर्यटन दिवस
(D) राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस
हाल ही में किस राज्य के शोधकर्त्ताओं ने जीनस गनोडर्मा (Genus Ganoderma) से संबंधित कवक की दो नई प्रजातियों की पहचान की है?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) असम
लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम का नाम निम्न में से क्या रखने की घोषणा की है?
(A) लखनऊ सुपर जायंट्स
(B) लखनऊ सुपर मेगा
(C) लखनऊ मेगा हॉट्स
(D) लखनऊ टेट्रा हॉट्स
किस केंद्र शासित प्रदेश ने रियासी जिले के जेर्री गांव को केंद्र-शासित प्रदेश का पहला ‘दुग्ध गांव’ घोषित किया है?
(A) लक्षद्वीप
(B) दादरा एवं नगर
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) दिल्ली
असम सरकार ने निम्न में से किसे राज्य का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “असम वैभव” प्रदान किया है?
(A) साइरस मिस्त्री
(B) रतन टाटा
(C) नटराजन चंद्रशेखरन
(D) राजेश गोपीनाथन
आईसीसी की तरफ से साल 2021 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर निम्न में से किसे चुना गया है?
(A) मिताली राज
(B) झूलन गोस्वामी
(C) दीप्ति शर्मा
(D) स्मृति मंधाना
वर्ष 2021 की सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला खिलाड़ी का पुरस्कार _________ द्वारा जीता गया है।
(A) जेनिफर हर्मोसो
(B) सैंड्रा पैनोस
(C) एलेक्सिया पुटेलस
(D) आइरीन परेडेस
डिजिटल WEF के दावोस एजेंडा 2022 शिखर सम्मेलन की थीम क्या है?
(A) पूंजीवाद को फिर से परिभाषित करना
(B) महान रीसेट
(C) विश्व की स्थिति
(D) एक साथ काम करना, विश्वास बहाल करना
वर्ष 2020-21 के लिए सिविल सेवा के क्षेत्र में पदम भूषण पुरस्कार प्रदान किया गया है-
(A) त्रिलोचन सिंह को
(B) नृपेन्द्र मिश्रा को
(C) कृष्णन नायर को
(D) सुमित्रा महाजन को
ब्राही लिपि लिखी जाती है?
(A) बायीं से दायी ओर
(B) दायीं से बायीं ओर
(C) अ व ब दोनों
(D) इनमे से कोई नही
Get the Examsbook Prep App Today