Get Started

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 19 अप्रैल से 25 अप्रैल

2 years ago 4.6K Views
Q :  

निम्नलिखित में से कौन हुरुन ग्लोबल हेल्थकेयर रिच लिस्ट 2022 में शीर्ष पर रहा है?

(A) डॉ साइरस एस पूनावाला

(B) थॉमस फ्रिस्ट जूनियर

(C) ली ज़िटिंग

(D) जू हांग

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किसे विप्रो इंडिया का कंट्री हेड नियुक्त किया गया है?

(A) संजीव धाम

(B) सुमित सिंघल

(C) विजय त्रिपाठी

(D) सत्य ईश्वरन

Correct Answer : D

Q :  

भारत के पहले पोर्टेबल सोलर रूफटॉप सिस्टम का उद्घाटन कहाँ किया गया है?

(A) राजस्थान

(B) गुजरात

(C) मध्य प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

Correct Answer : A

Q :  

उस भारतीय ग्रैंडमास्टर का नाम बताइए, जिसने स्पेन के कैस्टिले-ला मंचा में 48वां ला रोडा इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीता है।

(A) आर प्रज्ञानानंद

(B) डोमाराजू गुकेश

(C) हर्षित राजा

(D) संकल्प गुप्ता

Correct Answer : B

Q :  

किस कंपनी ने मास्टरकार्ड और डिपॉकेट के साथ दुनिया का पहला क्रिप्टो-समर्थित भुगतान कार्ड लॉन्च किया है?

(A) टोक़

(B) आवे

(C) नूओ

(D) नेक्सो

Correct Answer : D

Q :  

रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के प्रभावों के कारण विश्व बैंक ने 2022 के लिए वैश्विक विकास पूर्वानुमान को घटाकर _______% कर दिया है।

(A) 1.5%

(B) 2.7%

(C) 3.2%

(D) 4.4%

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किस शीर्ष निकाय ने बिमल कोठारी को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है?

(A) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद

(B) इंडियन चैंबर ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर

(C) एग्रीकल्चरल एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी

(D) इंडिया पल्सेस एंड ग्रेंस एसोसिएशन

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सी टीम 12वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप के चैंपियन के रूप में उभरी है?

(A) महाराष्ट्र

(B) कर्नाटक

(C) तमिलनाडु

(D) हरियाणा

Correct Answer : D

Q :  

प्रफुल्ल कर का हाल ही में निधन हो गया। वह एक ________ थे।

(A) संगीतकार

(B) कवि

(C) कथक नर्तक

(D) अभिनेता

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर ने _________ में तीस्ता फील्ड फायरिंग रेंज (TFFR) में एक एकीकृत अग्नि शक्ति अभ्यास EX KRIPAN SHAKTI का आयोजन किया है।

(A) गुजरात

(B) कर्नाटक

(C) ओडिशा

(D) पश्चिम बंगाल

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today